विज्ञापन

गर्मियों में इस ड्रिंक से बॉडी को करें Detox, जानें इसको बनाने की विधि

गर्मियों में इस ड्रिंक से बॉडी को करें डिटॉक्स

सामग्री:
एक खीरा
10-15 पुदीना के पत्ते
एक नींबू
पानी

बनाने का तरीका:
-सबसे पहले खीरे को गोल-गोल काट लें। एक जग में सबसे पहले खीरा डालें, इसके ऊपर पुदीने के पत्तों को तोड़कर डालें, फिर नींबू के 2-3 टुकड़े करके इसमें डाल दें।

-आखिर में 3 गिलास पानी डाल कर मिक्स कर दें। अब जग को फ्रिज में रख दें और कुछ घंटों बाद पिएं। आप इस डिटॉक्स वॉटर को कई दिन तक पी सकते हैं।

Latest News