Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कहीं आप भी तो नहीं करते खाली पेट इन चीजों का सेवन, हो जाएं सावधान

अक्सर कई खाद्य पदार्थों के बारे में कहा जाता है कि वो आपके स्वास्थय के लिए काफी लाभदायक हैं, पर इसके बावजूद उनका सेवन आपको नुकसान पहुंचा देता है। कई बार स्वास्थय के लिए फायदमंद चीजें भी गलत समय पर खाने से सेहत पर इसका उल्टा असर हो जाता है। कई खाद्य पदार्थ अगर खाली पेट खाए जायें तो वे बेहद नुकसानदेह हो सकते हैं। यहां हम आपको बता रहें हैं कि खाली पेट किन खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।

सोडा: सोडा में उच्च मात्रा में कार्बोनेट एसिड पाया जाता है। जब यह पेट में मौजूद अम्ल के साथ मिलता है तो पेट दर्द जैसी कई परेशानियों को जन्म देता है।

केला: खाली पेट केला खाने से शरीर में मैग्नीशियम की मात्रा काफी बढ़ जाती है जिसकी वजह से शरीर में कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा में असंतुलन हो जाता है। इसलिए सुबह खाली पेट केला न खाएं। टमाटर: कच्चे टमाटर खाने के कई फायदे होते हैं लेकिन खाली पेट कच्चे टमाटर खाना नुकसानदायक हो सकता है। टमाटर में मौजूद अम्लीयता पेट में उपस्थित गैस्ट्रोइंटस्टानइल एसिड के साथ क्रि या करके एक ऐसा जेल बनाता है जो पेट दर्द, ऐंठन जैसी समस्याओं का कारण बनता है। खाली पेट टमाटर खाने से पथरी होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

दवाइयां: आपने अक्सर डाक्टर को ये कहते सुना होगा कि कुछ खाने के बाद ही दवाइयां लेना। हमारे घरों में भी हमें यही बताया जाता है कि कोई भी दवा खाली पेट नहीं लेनी चाहिए। इसकी मुख्य वजह ये है कि खाली पेट दवा लेने से वह पेट की सबसे अंदरु नी सतह को प्रभावित करती है और पेट में मौजूद एसिड्स के साथ क्रि या करके शरीर के संतुलन को डिस्टर्ब कर देती है। अल्कोहल: कई लोगों को खाली पेट अल्कोहल पीना पसंद होता है। ऐसे में नशा जल्दी होता है, लेकिन खाली पेट अल्कोहल लेने से आंतें बुरी तरह प्रभावित होती हैं।

चीनी : सुबह उठकर या फिर खाली पेट आप किसी मीठी चीज को खाते- पीते हैं तो यह आपके शरीर में डायिबटीज को बढ़ने का खतरा ज्यादा हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि खाली पेट पहले पानी पिएं फिर कोई चीज खाएं। मसालेदार खाना: ज्यादातर लोगों को मसालेदार और चटपटा खाना पसंद होता है लेकिन ऐसी चीजों को कभी भी खाली पेट नहीं लेना चाहिए। हमारे शरीर में प्राकृतिक रूप से कुछ एसिड मौजूद होते हैं। बहुत अधिक मसालेदार खाना खाने से इस एसिड और मसालों के बीच जो रासायनिक क्रि या होती है, उसका आंतों पर बुरा असर पड़ता है।

कॉफी: खाली पेट कॉफी का सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है। कॉफी में मौजूद कैफीन पेट के लिए सही नहीं होता है। अगर आपको सुबह के समय कॉफी पीने की आदत है तो आप पहले एक गिलास पानी पी लें। उसके बाद ही कॉफी का कप लें। चाय: इसी तरह चाय का सेवन भी खाली पेट नहीं करना चाहिए। खाली पेट चाय पीने से गैस और कब्ज होने की आशंका बढ़ जाती है।

Exit mobile version