विज्ञापन

Evening Special: घर पर बनायें बेहद स्वादिष्ट ‘Chinese Noodles Balls’, पढ़ें रेसिपी

घर पर बनायें बेहद स्वादिष्ट 'Chinese Noodles Balls

सामग्री:
नूडल्स – 2 पैकेट
आलू – 3-4
मैदा – 1 कप
नूडल्स मसाला – 2 पैकेट
हरी मिर्च – 1
अदरक – 1 टुकड़ा
शिमला मिर्च – 1
हरा धनिया – 1 कप
काली मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
नमक – स्वादअनुसार
रिफाइंड ऑयल – 2 चम्मच

बनाने की विधि:

-सबसे पहले एक पैन को गर्म कर लें।

-इसके बाद इसमें दो कप पानी डालें।

-पानी को उबाल लें। जैसे पानी उबले तो उसमें नूडल्स डालकर पका लें।

-हल्का नर्म होने के बाद नूडल्स को किसी बर्तन में निकाल लें।

-इसके बाद आलू को उबाल लें और उन्हें मैश कर लें।

-उबले हुए आलू में शिमला मिर्च, हरी मिर्च, हरा धनिया काटकर डालें।

-सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद एक कटोरे में मैदा डालें।

-मैदे में पानी डालकर एक घोल तैयार कर लें। इस घोल में नमक और काली मिर्च डालें।

-दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। अब सूखे नूडल्स को तोड़कर एक कटोरी में डालें।

-अब नूडल्स को हाथ में लेकर गोलाकार में मैदे वाले घोल में डालें।

-इसके बाद नूडल्स में सूखे टुकड़े भी मिक्स करें। सारे नूडल्स से ऐसे ही बॉल्स तैयार कर लें।

-एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। तेल गर्म होने पर इसमें नूडल बॉल्स को डालकर फ्राई कर लें।

-जैसे बॉल्स अच्छे से फ्राई हो जाए तो किसी प्लेट में निकाल लें।

-नूडल्स बनकर तैयार है। हरी चटनी के साथ सर्व करें।

    Latest News