Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हर 2 मिनट में सर्वाइकल कैंसर से होती है महिला की मौत

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर महिलाओं में होने वाला सबसे आम प्रकार का कैंसर है। हर साल इसके कारण लाखों की मौत हो जाती है। भारत में भी इसका खतरा बढ़ता देखा जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक इस कैंसर के हर पांच में से एक मामला भारत से रिपोर्ट किया जाता रहा है। यह एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) संक्रमण के कारण होता है जो महिलाओं में सबसे आम यौन संचारित संक्रमण है।

हालांकि वैक्सीन के माध्यम से इस संक्रमण के जोखिम को कम किया जा सकता है। वर्तमान में एचपीवी वैक्सीन की तीन खुराक निर्धारित की गई है, जो इस रोग के जोखिम से बचाने में सहायक है। हालांकि एक हालिया अध्ययन में शोधकर्त्ताओं ने दावा किया है कि एचपीवी वैक्सीन की अगर आप एक भी डोज ले लेती हैं, तो भी यह आपको एचपीवी संक्रमण और इसके कारण होने वाले सर्वाइकल कैंसर के खतरे से बचा सकती है।

वैक्सीन की एक डोज भी 98 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान करती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि महिलाओं को यह वैक्सीन जरूर प्राप्त करना चाहिए ताकि वैश्विक स्तर पर इस कैंसर के खतरे को कम किया जा सके।

Exit mobile version