Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए जरूर अपनाएं यह घरेलू उपाय

 

मुंबई: त्वचा की तरह बाल भी पूरी तरह स्वस्थ होने पर भी खूबसूरत दिखते हैं। बालों का झड़ना, सफेद होना, रूसी आदि इस ओर इशारा करते हैं कि आपके बालों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है। आमतौर पर कॉम्बिनेशन प्रकार के बालों वाले लोगों को दोमुंहे बालों की समस्या होती है। कभी-कभी यह समस्या उन लोगों में भी देखी जाती है जो कई दिनों तक अपने बालों को नहीं काटते हैं। बाल कमजोर क्यों होते हैं और उनकी उचित देखभाल कैसे करें? आइये जानते हैं:

* नियमित ट्रिमिंग:

अपने बालों को हर 6 या 8 सप्ताह में ट्रिम करें। इससे आपके बालों के सारे दोमुंहे सिरे दूर हो जाएंगे।

* बादाम तेल:

1 अंडे की सफेदी में 1 चम्मच बादाम का तेल मिलाएं और इसे जड़ों और बालों पर लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें। इसमें दोमुंहे बाल नहीं होंगे।

* अरंडी का तेल:

1-1 चम्मच अरंडी का तेल, जैतून का तेल और सरसों का तेल मिलाएं और लगभग आधे घंटे तक बालों की मालिश करें। फिर बाल धो लें. ऐसा करने से बाल नहीं उगेंगे।

Exit mobile version