लंबे बालों के लिए फॉलो करें ये कुछ आसान टिप्स

लंबे घने बाल पाना हर लड़की की चाहत होती है। इसके लिए अक्सर लड़कियां बहुत से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कुछ असर नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको कुछ खास घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप नेचुरल तरीकों से लंबे और घने बाल पा सकती हैं। प्याज का.

लंबे घने बाल पाना हर लड़की की चाहत होती है। इसके लिए अक्सर लड़कियां बहुत से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कुछ असर नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको कुछ खास घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप नेचुरल तरीकों से लंबे और घने बाल पा सकती हैं।

प्याज का रस: प्याज का रख बालों को बढ़ाने के लिए रामबाण घरेलू इलाज है। इसके लिए आप प्याज को पीसकर उसको निचोड़ लें और रस निकाल लें। अब कॉटन बॉल या अपने हाथों से इसे बालों की जड़ों में लगाएं और कुछ समय बाद धो लें।

करी पत्ते का तेल: घरों में पाया जाने वाला करी पत्ता बालों के लिए टॉनिक की तरह काम करता है। इससे बनाया गया तेल या हेयर पैक लगाने से बालों का रंग भी बरकरार रहता है और बाल तेजी के साथ लंबे भी होते हैं। इसे लगाने के लिए एक कटोरा करी पत्ता और आधा कप नारियल तेल लें। इन दोनों चीजों को गर्म करें और फिर इसे छान कर ठंडा कर लें। इस तेल को अपने बालों समेत जड़ों में लगाएं। इस तेल से सिर की मालिश करें और फिर 1 घंटे के बाद सिर को शैंपू से धो लें।

अंडा: अगर आप अंडे से परहेज नहीं करती हैं तो यह बाल बढ़ाने के लिए कारगर साबित हो सकता है। अंडे में प्रोटीन, आयरन, सल्फर वसा जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो बालों को झड़ने से बचाते हैं। एक अंडे को तोड़ें और पीले और सफेद भाग को मिलाकर किसी ब्रश की सहायता से बालों में लगा लें। इससे बालों का झड़ना रुक जाएगा और उनकी ग्रोथ भी अच्छी होगी।

आंवला का जूस: विटामिन सी और आयरन से भरपूर आंवला जूस नेचुरल इंग्रेडिएंट से भरा है। यह बालों को कई तरीके से फायदा पहुंचाता है। इसके लिए आप आंवला जूस को बालों और स्कैल्प में अप्लाई करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। आधे घंटे के बाद बालों को धो लें।

दही और नींबू का रस: दही और नींबू दोनों ही बालों के लिए बहुत उपयोगी है और ठंड में इसका प्रयोग डैंड्रफ से छुटकारा दिलानेवाला होता। दही में दो नींबू निचोड़कर पेस्ट जैसा बना लें। इस पेस्ट को बालों के जड़ों पर हाथ के पोर से लगाएं और 15 मिनट तक मसाज करें। पेस्ट को 1 से डेढ़ घंटे तक बालों में लगा रहने दें और इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें। इससे बालों का रुखापन और डैंड्रफ दूर होता है।

- विज्ञापन -

Latest News