Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कांच के बर्तनों की चमक बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये कुछ उपाय

महंगी कांच की क्रॉकरी और बढ़िया कटलरी बर्तनों में खाना लजीज लगता है लेकिन इस्तेमाल के कुछ समय बाद ही इनकी पहले वाली चमक खो जाती है। सफाई के साथ-साथ रखरखाव में यदि थोड़ी सावधानी बरती जाए तो इनकी चमक बरकरार रखी जा सकती है। आइए जानते हैं इसी से संबंधित कुछ टिप्स-

– कांच के बर्तन साफ करते समय सिंक में पुराना तौलिया लगा दें इससे उनके टूटने का भय नहीं रहता।

– कांच व चीनी मिट्टी के कप-प्लेट, क्रॉकरी को एक टब में विम घोल कर साफ करें और पोंछ कर रखें। इन्हें अन्य बर्तनों से अलग रखें।

– कांच के गिलास को कभी भी एक-दूसरे के बीच न रखें। कभी-कभी काम आने वाले क्रॉकरी सैट को बर्तन की अलमारी में अलग से रखें या फिर काम में लेने के बाद गत्ते के डिब्बों में रद्दी कागज की कटिंग बिछा कर रखें।

– कट डिजाइन की शीशे की क्र ॉकरी में खाद्य सामग्री के अंश फंस जाते हैं जो धीरे-धीरे स्थायी रूप ले लेते हैं। इनको साफ करने के लिए उन्हें सिरका मिले गर्म पानी में एक घंटे के लिए डुबो कर रख दे फिर नायलॉन के स्क्र बर से उसे रगड़ें। फिर धोने के बाद उसे पोंछ कर रख दें।

– साबुन की बजाए पानी में चुटकी भर बेकिंग पाऊडर मिलाकर धोएं तो इनकी चमक देखते ही बनती है। पानी में नींबू के छिलके मिला लेने से भी बर्तन चमक उठते है।

– कप, गिलास आदि से काले-भूरे दाग छुड़ाने के लिए खौलते पानी में चुटकी भर बेकिंग सोडा डालें और कुछ देर के लिए क्र ॉकरी उसमें रखें। स्क्र बर या गीले कपड़े को नींबू के रस में डिप करके रगड़ें। तब भी दाग नहीं जाए तो सिरका और पानी मिले मिश्रण से इसे साफ करें।

– तंग मुंह वाले कांच के गिलास या लॉवर वाज पर दाग-धब्बे पड़ जाएं तो साबुन वाले गर्म पानी में कुछ बूंदें अमोनिया की मिलाकर साफ कर लें। इसमें नमक डाल कर ऊपर से सिरका

Exit mobile version