विज्ञापन

इन नुस्खों की मदद से छुड़ाएं जिद्दी से जिद्दी दाग

एक मशहूर वाशिंग पाऊडर के विज्ञापन में आप ने जरूर सुना होगा, ‘दाग अच्छे हैं।’ पर क्या वाकई में दाग अच्छे लगते हैं दागधब्बे तभी अच्छे लगते हैं जब वे आसानी से उतर जाएं। हर गृहिणी को ऐसे दागों से निबटने के लिए जरूरत होती है, ज्ञान, अनुभव और धैर्य की। कपड़ों पर से ताजा.

एक मशहूर वाशिंग पाऊडर के विज्ञापन में आप ने जरूर सुना होगा, ‘दाग अच्छे हैं।’ पर क्या वाकई में दाग अच्छे लगते हैं दागधब्बे तभी अच्छे लगते हैं जब वे आसानी से उतर जाएं। हर गृहिणी को ऐसे दागों से निबटने के लिए जरूरत होती है, ज्ञान, अनुभव और धैर्य की। कपड़ों पर से ताजा दाग उतारना आसान होता है। पुराने दाग न केवल जिद्दी हो जाते हैं, बल्कि वे आप के वस्त्रों को नुकसान पहुंचाते हैं।

ऐनिमल स्टेन: इस श्रेणी के दागों में प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है। गर्म पानी के इस्तेमाल से प्रोटीन जम जाता है। अत: ऐसे दागों को हटाने के लिए ठंडे पानी का प्रयोग करना चाहिए। इस श्रेणी में दूध, अंडा, जूस, आइसक्र ीम आदि के दाग शामिल हैं। ऐसे दागों को छुटाने के लिए ठंडा पानी, नमक, साबुन व बोरैक्स को प्रयोग में लाया जाता है।

वैजिटेबल स्टेन: इस प्रकार के दागों में अम्ल होता है, जिस के लिए सोडा या क्षारयुक्त पदार्थ प्रयोग किए जाते हैं। इस श्रेणी में चाय, कॉफी, चॉकलेट, फ्रूट, शराब आदि के दाग आते हैं। इन्हें उतारने के लिए गर्म पानी, ग्लिसरीन, स्टार्च का प्रयोग करना चाहिए।

डाई स्टेन: डाई 2 प्रकार की होती है। अम्लयुक्त तथा क्षारयुक्त। अम्लीय डाई के दाग के लिए क्षार तथा सोडा इस्तेमाल किए जाते हैं। क्षारयुक्त डाई के दाग पर अम्लीय पदार्थ जैसे नीबू का रस, विनेगर आदि लगाने चाहिए। इन के अलावा साबुन और ब्लीचिंग पाऊडर का भी प्रयोग किया जाता है।

मिनरल स्टेन: इस किस्म के दागों में धातु और डाई का समावेश होता है। धातु के लिए अम्ल और डाई के लिए क्षार का प्रयोग किया जाता है। अत: पानी, साबुन, टमाटर व नीबू का रस, खट्टे दही, बोरैक्स आदि का इस्तेमाल करना चाहिए।

ग्रीस स्टेन: इस तरह के दागों की जड़ें चिकनाई में होती हैं। अत: चिकनाई सोखने के लिए टैलकम पाऊडर, फ्रैंच चाक, मुल्तानी मिट्टी, मिट्टी का तेल, तारपीन का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। तेल, घी, मक्खन, पैंट, वार्निश के दाग इस श्रेणी में आते हैं।

– रोजमर्रा के धब्बों के लिए आप निम्नलिखित उपाय आजमा सकती हैं

– बालपैन के दाग पर डिटोल या यूडी कोलोन में भिगोए हुए रु ई के फाहे को रगड़ें। दाग छूट जाएगा।

– दूध, या अंडे के दाग पर नमक रगड़ें और फिर ठंडे पानी से धो दें।

– नीली स्याही के दाग पर नमक और नीबू रगड़ कर धूप में ब्लीच होने के लिए रख दें।

– च्यूइंगम का दाग जब तक च्यूइंगम निकल न जाए तब तक उस पर बर्फ रगड़ें और फिर ठंडे पानी से धो दें।

– कोलतार के दाग पर मिट्टी का तेल रगड़ने के बाद गर्म पानी से धो दें।

– ’हलदी के दाग पर साबुन लगाएं। जब दाग लाल हो जाए तब धूप में रखें, फिर गर्म पानी से धो लें।

– फ्रूट जूस के दाग हटाने के लिए दागों वाले कपड़े को ग्लिसरीन। बोटैक्स या अमोनिया में भिगोएं।

– ग्रीस के दाग पर पैट्रोल या मिट्टी का तेल रगड़ें, फिर गर्म पानी से धो लें।

– पान या कत्थे के दागों वाले वस्त्र खट्टे दही या दूध में भिगो कर धोएं।

– ’चाय, कॉफी या चौकलेट के दागों को ग्लिसरीन, वाशिंग सोडा या अमोनिया में वस्त्र को भिगो कर पानी से धो लें।

– ’नेलपौलिश के दागों को मिथाइलेटेड स्पिरिट में भिगोएं।

Latest News