नई दिल्ली: भारत में सर्दी का मौसम शुरू हो चूका है। ऐसे में अब ठंड के कपड़े भी अलमारी में टंग चुके हैं। खासतौर पर सुबह और शाम में काफी ठंडक रहती है, और इसलिए ज़रूरी हो गया है कि घर से बाहर निकलते समय जैकेट या स्वेटर ज़रूर पहना जाए। कुछ लोगो कंबल को धूप दिखा देंगे तो काम हो जाएगा और कई लोगों को इसे बाहर ड्राय क्लीनिंग के लिए देना पड़ेगा।
कुछ कंबल ऐसे होते हैं जो 800, 1000 या 1500 रुपये तक में भी मिल जाते हैं। ऐसे में हर साल ड्रॉय क्लीनिंग के 300 रुपये से 500 रुपये खर्च करना भारी पड़ जाता है। आप कंबल को वॉशिंग मशीन में तभी धो सकते हैं जब उसके केयर लेबल पर लिखा हो कि ऐसा करना सुरक्षित है।
इसके बाद अगर ये मशीन वाश है तो प्रोसेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले चेक करें कि आपकी वाशिंग मशीन कितनी कपैसिटी के साथ आती है। मान लिया जाए कि आपकी वाशिंग मशीन 7kg की है, और ऐसे में आपका कंबल 7 किलो या उससे कम है तो उसे वाशिंग मशीन में डाल दें और उसके बाद Gentle प्रोग्राम पर सेट कर दें।
वाशिंग मशीन में कंबल धोने के दौरान वाशिंग मशीन में कभी भी ब्लीच, विनेगर या कोई क्लीनिंग प्रोडक्ट न डालें। हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि हर कंबल का मटिरियल अलग होता है, इसलिए महंगे कंबल को वाशिंग मशीन में डालने से पहले इंस्ट्रक्शन को ज़रूर पढ़ लें, ताकि वह खराब न हो जाएं.