Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

त्वचा ही नहीं बालों के लिए भी वरदान हैं ग्लिसरीन, जानें इसके फायदे

आजकल हर दूसरे व्यक्ति को डैंड्रफ की परेशानी सामने आ रही है। इसे दूर करने लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्ट लगाते हैं, लेकिन साई करने के बजाय अक्सर बालों की परेशानी को बढ़ा लरते हैं। ऐसे में आप जिस तरह स्किन के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह बालों में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह ग्लिसरीन बालों को फायदा पहुंचाती हैं और कैसे इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आइये जानते हैं इसके बारे

फ्रिजी और ड्राई बालों से छुटकारा
अगर आप फ्रिजी और ड्राई बालों से परेशान हैं तो आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्लिसरीन लगाने से बालों को अदंर तक नमी मिलती है।इससे बालों का रूखापन दूर होता है। इसको लगाने के लिए आप पानी में थोड़ा सी ग्लिसरीन डालकर अपने बालों में लगाएं। 15 मिनट बाद अपने बालों को सादे पानी से धो लें। ऐसा करने से बाल मुलायम और सिल्की बनेंगे।

दो मुंहे बाल से पाएं छुटकारा
दो मुंहे बालों की समस्या ऐसी कोई गंभीर समस्या नहीं है। लेकिन ज्यादातर जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं उनके लिए दो-मुंहे बाल होना एक आम समस्या है जिससे वह बहुत परेशान रहती है। इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो पपीते को मसल कर उसमें थोड़ा-सा दही और दो बूंद ग्लिसरीन डालें और इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए बालों पर लगा कर छोड़ दें। इस पैक से आपके बालों में चमक आएगी और दो मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा।

डैंड्रफ दूर करें
अगर आप बालों में डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्लिसरीन में एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो स्कैल्प पर बैक्टीरिया को पनपने नहीं देते हैं। इससे बालों में डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है। इसको लागने के लिए आप नारियल के तेल में कुछ बूंदें ग्लिसरीन की मिलाकर बालों में मसाज करें। अब बालों को 2 घंटे बाद बालों को पानी से धो लें।

शाइन बढ़ाए
ग्लिसरीन के इस्तेमाल से बालों में शाइन भी बढ़ती है। दरअसल ग्लिसरीन बालों के क्यूटिकल्स में नमी को खींचती है और उसे लॉक करती है। जिससे बाल रूखे, शुष्क या टूटने से बच जाते हैं। आप शैंपू के बाद ग्लिसरीन मिले पानी से बालों को धोएं तो आपको अंतर दिखेगा।

बढ़ेगी हेयर ग्रोथ
अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है, तो ग्लिसरीन के इस्तेमाल से आप लंबे बाल पा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच जैतून का तेल लें। इसमें एक चम्मच शहद और कुछ बूंदें ग्लिसरीन की मिलाएं। अब इस हेयर मास्क को अपने गीले बालों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से बालों को धो लें। हफ्ते में ऐसा दो बार करने से आपके बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ने लगेगी।

बालों में ग्लिसरीन इस्तेमाल करने का पहला तरीका
एक बाउल लें और इसमें 2 बड़े चम्मच ग्लिसरीन, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल और 1/2 कप पानी तीनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भरें और बालों पर इसका इस्तेमाल करें। इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप बालों पर इस मिश्रण को लगाएं तो पहले बालों को थोड़ा सा गीला कर लें। आप चाहें तो इस मिश्रण का रोज प्रयोग भी कर सकती हैं। अगर आपको रोज ऐसा करने का वक्त नहीं मिलता है तो आप हफ्ते में 2 बार इस प्रक्रिया को जरूर दोहराएं।

बालों में ग्लिसरीन इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका
सबसे पहले बालों को शैंपू से वॉश कर लें। अब बालों में टॉवल बांधें और एक्सट्रा पानी को टॉवल में कुछ देर सोखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप एक बाउल लें और उसमें गुलाब जल और ग्लिसरीन मिक्स करें। इस मिश्रण को स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं। अब बालों में ओवरनाइट इस मिश्रण को लगा रहने दें। दूसरे दिन सुबह आप बालों को पानी से वॉश कर सकती हैं। इससे आपको बालों में सॉफ्टनेस और चमक दोनों आ जाएगी। इस प्रक्रिया को आप हर बार शैंपू करने के बाद दोहरा सकती हैं।

Exit mobile version