अगर आपके शरीर में दिखे ये लक्षण…तो कभी न करें Ignore,आ सकता है हार्ट अटैक

  नई दिल्ली: आजकल बिज़ी लाइफ की वजह से तनाव बहुत बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से कम उम्र में ही हार्ट अटैक आने के मामले बढ़ रहे हैं। हृदय रोग का कारण खराब जीवनशैली, हाई कोलेस्ट्रॉल आदि है। कुछ लक्षण हार्ट अटैक, हृदय रोग की तरफ इशारा करते हैं। आइए जानतें है इन.

 

नई दिल्ली: आजकल बिज़ी लाइफ की वजह से तनाव बहुत बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से कम उम्र में ही हार्ट अटैक आने के मामले बढ़ रहे हैं। हृदय रोग का कारण खराब जीवनशैली, हाई कोलेस्ट्रॉल आदि है। कुछ लक्षण हार्ट अटैक, हृदय रोग की तरफ इशारा करते हैं। आइए जानतें है इन लक्षणों के बारे में जो आपको दिखें तो अपने डॉक्टर से जरूर मिलें:

ये है हार्ट अटैक के लक्षण:

# सीने में दर्द होना हार्ट अटैक का लक्षण है।
# सीने में जलन, उल्टी, इनडाइजेशन भी हृदयाघात के संकेत हैं।
# सीने से लेकर बांह में दर्द हो तो इसे गलती से भी इग्नोर न करें।
# छाती में दबाव, दर्द जबड़े तक पहुंच जाए तो हार्ट अटैक हो सकता है।
# बिना किसी स्पष्ट कारण के अधिक पसीना आना भी घातक है।

- विज्ञापन -

Latest News