अगर आप भी Nose Piercing करवाने की सोच रही हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

नाक छिदवाते समय ध्यान रखे की जिस दिन नाक छिदवाना है उससे कुछ दिन

नाक छिदवाने से पहले –

  1. नाक छिदवाते समय ध्यान रखे की जिस दिन नाक छिदवाना है उससे कुछ दिन पहले ही उस जगह को नरम करने लग जाये। नहीं तो दर्द की अनुभूति हो सकती है।
  2. जो नोज रिंग पहननी है उसका चयन पहल कर ले। यानि की जिस भी मेटल की पहननी हो उसके बारे में पहले से चयन कर ले।
  3. नाक छिदवाते समय ध्यान रखे की सर्दियों के दौरान नाक नहीं छिदवाये, क्योकि सर्दियों में त्वचा पहले से रूखी सुखी सी रहती है जिसकी वजह से नाक छिदवाते समय कठिनाई हो सकती है।
  4. एक बार नाक छिदवाली हो तो उसे बार बार नहीं छेड़े और न ही निकाले। इसकी वजह से भी परेशानी हो सकती है।
  5. नाक उसी से छिदवाये जो इस काम में प्रशिक्षित हो नहीं तो हमे परेशानी हो सकती है।

नाक छिदवाने के बाद-

  1. नाक छिदा ले तो इसकी देखभाल पुरे 3 महीने तक करे। वरना सूजन जल्दी आ जाएगी।
  2. नाक छिदवाने के बाद हल्दी में घी डालकर हलका सा गर्म कर नाक पर लगाने से राहत का अहसास मिलता है।
  3. नाक छिदवा लेने के बाद थोड़ी सी चीनी खा ले। क्योकि इससे सक्रंमण नहीं होता है।
  4. इसकी नियमित तौर पर सफाई करे।क्योकि सफाई करने से भी संक्रमण नहीं हो पाता है।
  5. इससे होने वाले दर्द से घबराये नहीं बल्कि इसको सहने की क्षमता रखे।
- विज्ञापन -

Latest News