गर्मियों में हेयर स्टाइल को लेकर है कन्फ्यूज तो जरूर ट्राई करें ये स्टाइल्स, दिखेंगी खूबसूरत

जैसे-जैसे गर्मिया आनी शुरू हो जाती है लड़कीयो के लिए ये बहुत बड़ी समस्या बन जाती है उनके बाल। अक्सर महिलाएं बालों को लेकर काफी परेशान रहती है। उन्हें समझ में नहीं आता कि वे बालों का किस तरह का हेयर स्टाइल करें जिससे वह स्टाइलिश भी दिखे और गर्मी भी न लगे। गर्मियों मे.

जैसे-जैसे गर्मिया आनी शुरू हो जाती है लड़कीयो के लिए ये बहुत बड़ी समस्या बन जाती है उनके बाल। अक्सर महिलाएं बालों को लेकर काफी परेशान रहती है। उन्हें समझ में नहीं आता कि वे बालों का किस तरह का हेयर स्टाइल करें जिससे वह स्टाइलिश भी दिखे और गर्मी भी न लगे। गर्मियों मे अधिकतर औरतें अपने बालों को बांध कर रखती है जिससे वे नए हेयर स्टाइल फोलो नहीं कर पाती। एसे में यदी आप भी गर्मियों में बालों के हेयरस्टाइल को लेकर काफी परेशान रहती है, तो आइए जानते हैं एसे कुछ हेयर स्टाइल के बारे में जिसे आप गर्मियों में फोलो कर खूबसूरत दिख सकती हैं।

पोनीः यदि आपके बाल लंबे हैं तो आप पर पोनी हेयर स्‍टाइल खूब फबेगी। इसमें सामने की तरफ बालों की फ्रिंज निकालें और बालों को थोड़ा ऊंचा करके पीछे की तरफ बांधे। इस हेयर स्‍टाइल में आप कलरफुल क्लिप, रबर बैंड व हेयर बैंड का इस्तेमाल कर इसे और आकर्षक बना सकती हैं।

चोटी बनानाः बालों के लंबे होने पर आप गूंथ कर चोटी भी बना सकती हैं। चोटी बनाने के बाद आप कई तरह के हेयर स्‍टाइल ट्राई कर सकती हैं। चोटी बनाने से बालों में खिंचाव बना रहेगा और आपको गर्मी में परेशानी भी नहीं होंगी। आपको गर्मी में राहत मिलेगी और चेहरे का लुक बदल जाएगा।

क्लेचर लगानाः बालों में क्लेचर का उपयोग आम हो गया है। साधारण से लेकर आकर्षक तक हर तरह के क्लेचर बाजार में उपलब्‍ध हैं। बाल यदि लंबे हैं तो आप इन्‍हें क्लेचर से ऊपर की तरफ बांध सकती हैं। इससे आपको गर्मी में आराम मिलेगा। साथ ही इससे आपका चेहरा भी स्‍टाइलिश लगने लगेगा।

बॉब कटः बॉब कट को गर्मी के मौसम में आसानी से संभलना आसान होता है। साथ ही यह आपको नया लुक भी देता है। इस हेयर कट में कानों को ढकते हुए बाल पीछे की अपेक्षा आगे से थोड़े लंबे होते हैं। बालों का यह स्टाइल लगभग हर तरह के चेहरे पर फबता है। बॉब कट से आपका लुक तो बदलेगा ही, साथ ही पहले से ज्‍यादा स्टाइलिश भी नजर आते हैं ।

फ्रिंज कटः समय की कमी होने पर फ्रिंज कट हेयर स्‍टाइल सबसे अच्‍छी है। इससे आपके लुक में बदलाव तो होगा ही, साथ ही इसे मैनेज करना भी बहुत आसान है।

- विज्ञापन -

Latest News