विज्ञापन

दोस्तों के साथ घूमने का है प्लान तो इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने

कॉलेज के दिन यानी कि जेब में पैसे कम, पर आंखों में बड़े-बड़े सपने पर मैनजमेंट भी तो तभी सही होती थी कम पैसों के साथ भी और अब पैसें हैं तो अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऑफिस के काम से छुट्टी नहीं। पर अगर आप अभी अपने जीवन के इस खूबसूरत सफर.

कॉलेज के दिन यानी कि जेब में पैसे कम, पर आंखों में बड़े-बड़े सपने पर मैनजमेंट भी तो तभी सही होती थी कम पैसों के साथ भी और अब पैसें हैं तो अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऑफिस के काम से छुट्टी नहीं। पर अगर आप अभी अपने जीवन के इस खूबसूरत सफर से गुज़र रहें हैं, तो तैयार हो जाइए अपने ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत सफर में कुछ यादगार पलों को जोड़ने के लिए। कॉलेज के दिनों में ही युवाओं में सबसे ज्यादा उत्साह होता है, रोमांचक क्रि याओं का, रहस्यमय चीजों के बारे में जानने का, अपने खिलते हुए प्यार को और गहरा करने का। आज हम आपके इसी खूबसूरत सफ़र को यादगार बनाने के लिए, आपको लिए चलते हैं भारत के इन खूबसूरत जगहों पर जहां आप अपने पॉकेट की चिंता किए बिना अपने जिंदगी के सबसे बेहतरीन पलों को जी पाएंगे। तो बैग पैक करिए और तैयार हो जाइए ज़िंदगी के सबसे खुबसूरत सफर के लिए।

मसूरी: हिमालय के उंचें-उंचें पहाड़ों को उंचाई से ही देखना कितना अद्भुत होगा ना? मसूरी में रस्सी से लटकी केबल कार से हिमालय की पर्वतों का सुरम्य दृश्य आपको मंत्रमुगध कर देगा। थोड़े देर के लिए आप पूरी दुनिया से दूर आकाश की सैर पर जा दुनिया के सबसे खूबसूरत अनुभव को कैद करिए अपने सबसे खूबसूरत दोस्तों के साथ।

चेल, शिमला: शिमला से लगभग 44 किलोमीटर दूर और सोलन से लगभग 45 किलोमीटर दूर चेल के सफर में आप प्रकृति की गोद में समा जाइए। प्रकृति के बीच पैदल यात्रा आपके जिंदगी का सबसे लुभावना पल होगा। अपने साथीयों के साथ खूब सारी बातें, प्रकृति की खूबसूरती और बस आपका खूबसूरत अनुभव,और क्या चाहिए ज़िंदगी से।

ऋषिकेश: कॉलेज के दिनों में किसी खतरनाक और रोमांचक कार्य को करने का उत्साह सबसे ज्यादा होता है। अपने इसी उत्साह को पूरा करने के लिए चले चलिए ऋ षिकेश की जलयात्रा में, रिवर राटंग करने और कैमरे में कैद करिए अपने साहस भरे इन खूबसूरत पलों को।

भरतपुर: पंक्षियों से प्रेम किसे नहीं होता? हर बार जी चाहता है कि काश हमारे भी उनकी तरह पंख होते जिन्हें फैला जहां मर्जी होती, जब मर्जी होती उड़ चलते। पंक्षियों के अपने इस प्रेम को और निखारने के लिए जाना ना भूलें राजस्थान के भरतपुर, पक्षी अभ्यारण्य में। उनके खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद कर अपने फोटोग्राफी के शौक को भी पूरा करिए।

रणथम्बोर: वन्यजीव अभ्यारण्य जंगल के राजा के सामने से दर्शन करने का सपना यहां आकर आपके लिए सपना नहीं रहेगा। अपने इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए निकल पड़िए राजस्थान के माधोपुर जिले के रणथम्बोर वन्यजीव अभ्यारण्य में।

चकराता: अपने कॉलेज के रोज की वही क्लासेस से अगर आप बोर हो चुके हैं और कहीं ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां बस आप और आपकी शांति और आपके दोस्तों के साथ कुछ सुहाने पल हों तो देर मत करिए, अभी ही निकल पड़िए चकराता की यात्रा के लिए। दुनिया भर के चहल पहल से दूर कम आबादी वाले इस क्षेत्र में जी भर के मज़े करिए दोस्तों संग।

जयपुर: जयपुर के रॉयल सफ़ारी में सफ़र कर अपने बचपन के सपने ‘एक राजसी ठाठ का अनुभव लेना हाथी की सवारी में’ को पूरा करिए और उनमें रंग भारिए। राजा महाराजाओं के बड़े-बड़े किलों में हाथी की सवारी करना आपके लिए शानदार राजसी अनुभव होगा।

रानीखेत: दोस्तों के साथ कैंम्पिंग करना कॉलेज के दिनों के विशिलस्ट में सबसे पहली विश होती है। इसी विश को पूरा करने के लिए रानीखेत से अच्छी जगह क्या हो सकती है। रानीखेत अपने जादुई नज़ारों और कैंमिपंग के लिए ही सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।

प्रतापगढ़ फार्म्स: कॉलेज के दिनों में हर किसी का एक ग्रूप होता है। अपने इसी ग्रूप के साथ योजना बनाइए और निकल पड़िए प्रतापगढ़ फार्म्स की ओर जो दिल्ली से सिर्फ दो घंटे की दूरी पर है। हरे-हरे लहलहाते खेतों का नज़ारा, खेतों में काम करने का अनुभव, बचपन के देशी खेल जैसे खो-खो, कबड्डी, पिट्ठू आदि के मज़े ले अपने बचपन के खूबसूरत पलों को फिर से वापस ले आइए।

Latest News