विज्ञापन

दिखना है खूबसूरत और अट्रैक्टिव तो ट्राई करें मैटेलिक साड़ी

आजकल मैटैलिक साड़ी काफी ट्रेंड में है। यकीन मानिए मैटैलिक साड़ी फैशन जगत की फैवरेट बन चुकी है। अगर आप इस लुक को अपनाना चाहती हैं तो इन बातों का रखें ध्यान। – सिंगल मैटैलिक रंग मतलब एक ही रंग की साड़ी (गोल्डन, सिल्वर, कॉपर, काला, लाल, हरा) पहनें। ज्यादा से ज्यादा उस पर पतला.

आजकल मैटैलिक साड़ी काफी ट्रेंड में है। यकीन मानिए मैटैलिक साड़ी फैशन जगत की फैवरेट बन चुकी है। अगर आप इस लुक को अपनाना चाहती हैं तो इन बातों का रखें ध्यान।

– सिंगल मैटैलिक रंग मतलब एक ही रंग की साड़ी (गोल्डन, सिल्वर, कॉपर, काला, लाल, हरा) पहनें। ज्यादा से ज्यादा उस पर पतला बॉर्डर हो।

– हमेशा ध्यान रखें कि साड़ी कम से कम 6 मीटर लंबी हो ताकि ज्यादा प्लेट आ पाएं।

– मैटैलिक साड़ी तभी अच्छी लगती है जब उसे अच्छे और कसे हुए ढंग से पहना गया हो। ढीली बंधी मटैलिक साड़ी में आप अजीब लगेंगी।

– मैटैलिक रंग वाली साड़ियां ज्यादातर क्रैप और जॉर्जेट में आती हैं, लिहाजा उसके नीचे साटन का ही पैटीकोट पहनें। इससे साड़ी का लुक बेहद अच्छा आएगा।

– मैटैलिक रंग की साड़ी के साथ चटकीले नियॉन रंग या फिर कंट्रास्ट ब्लाऊज पहनें। चाइनीज कॉलर पहनने से बचें।

– जिनका शरीर स्लिम है, उनके लिए साड़ी के साथ कमर में चेन पहनना एक बेहतरीन विकल्प है।

– जो महिलाएं मैटैलिक साड़ी पहनने से कतराती हैं वे किसी भी प्लेन साड़ी के साथ मैटैलिक ब्लाऊज पहनें।

– आपके लिए प्रयोग करने के कई विकल्प मौजूद हैं। मिसाल के तौर पर पंक लुक के लिए ब्लाऊज के साथ चटकीले नीले रंग या फिर नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी पहन सकती हैं।

Latest News