Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जानें घर के बने देसी घी और बाजार से मिलने वाले में कौनसा है अधिक फायदेमंद

देसी घी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल कई प्रकार की चीजों में भी किया जाता है। वैसे तो नजर से आपको देसी घी आराम से मिल सकता है लेकिन शुद्ध देसी घी आप घर पर भी बना सकते हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं आज घर पर बने देसी घी से होने वाले फायदों के बारे में –

1 . होठो के लिए: नियमित रूप से घी को हल्का सा गुनगुना करके रात को सोने से पहले होठो पर लगाने से होठ नहीं फटते है। एवं होठो का दरदरा पन भी ठीक हो जाता है। होठ एकदम सॉफ्ट बन जाते है।

2. बालों में मालिश: घी को हल्का सा गुनगुना करके बालों में मालिश करने से बालों में शाइन आती है और झड़ना भी रुक जाता है। इससे माइग्रेन की बीमारी में भी आराम मिलता है।

3. जापे में; जापे में घी खाने से माँ के शरीर को ताकत मिलती है। घी में मौजूद प्रोटीन्स शरीर को भरपूर ताकत देने में समर्थन करते है।

4. पलकों के लिए: थोड़े से घी की आँखों की पलकों पर रोज़ाना हलके हाथो से मालिश करने से पलकों में गहरापन भड़ जाता है और पलके मज़बूत हो जाती है।

5. माइग्रेन में: गाय के घी की 2-3 बूँद नाक में डालने से माइग्रेन के दर्द में बहुत राहत मिलती है।

6 जलने पर: आग की चपेट में आने पर जले हुए हिस्से पर देसी घी लगाए इससे जलन में राहत मिलती है और फफोला होने से बचाता है।

Exit mobile version