Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

होली पर बनाएं बिहारी स्टाइल चटपटे Dahi Bhalle

सामग्री

मसूर दाल- 1 कप
दही- 300 ग्राम
लाल मिर्च- 1 चम्मच
जीरा पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
हरी मिर्च- 1-2 मिर्च कटी हुई
कद्दूकस अदरक- 1 चम्मच
धनिया- 1 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
तलने के लिए तेल
भुना जीरा पाउडर- 1/4 चम्मच
चाट मसाला- 1/4 चम्मच
काला नमक- स्वादानुसार

विधि
1. दाल को एक बाउल में निकलें और कुकर में डालकर तीनी सीटी आने तक पका लें।
2. तीनी सीट आने के बाद एक बाउल में कटी हुई हरी मिर्च, कटा हुआ हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
3. फिर उबली हुई दाल डालें और मैश कर लें। हमें मिश्रण को अच्छी तरह से फेंटना ताकि भल्ला अच्छी तरह से बन जाए।
4. पिट्ठी से मनचाहे आकार में भल्ले बना लें। उन्हें क्रम्स में लपेटें और कुछ देर के लिए रख दें।
5. फिर कढ़ाही में तेल गरम करें और धीमी आंच पर इन भल्ले को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
6. अब एक कटोरी दही फेंट लेना है। इसके बाद भल्लों को प्लेट में डालें और ऊपर से दही, जीरा पाउडर, चाट मासला, मीठी चटनी डालकर सर्व करें।

Exit mobile version