घर पर आसानी से बनाएं टेस्टी और हेल्थी साबूदाना डोसा, जानें रेसिपी

साबूदाना डोसा बनाने के लिए सामग्री साबूदाना – 2 कटोरी मूंगफली दाना – 1 कटोरी पनीर – 50 ग्राम हरी मिर्च – 3-4 हरा धनिया – 2 टेबलस्पून अदरक टुकड़ा – 1 इंच लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून काली मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून तेल – 4 टेबलस्पून सेंधा नमक स्वादानुसार साबूदाना.

साबूदाना डोसा बनाने के लिए सामग्री
साबूदाना – 2 कटोरी
मूंगफली दाना – 1 कटोरी
पनीर – 50 ग्राम
हरी मिर्च – 3-4
हरा धनिया – 2 टेबलस्पून
अदरक टुकड़ा – 1 इंच
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
काली मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
तेल – 4 टेबलस्पून
सेंधा नमक स्वादानुसार

sabudana,sabudana dosa breakfast recipe,sabudana dosa recipe in hindi,breakfast recipe in hindi

साबूदाना डोसा बनाने की विधि
– साबूदाना डोसा बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने को पानी से अच्छी तरह दो-तीन बार धो लें।
– इसके बाद पानी में भिगोकर 2 घंटे के लिए रख दें।
– अब एक बाउल में पनीर को क्रश करें और उसमें थोड़ा सा सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं और अलग रख दें। – अब मिक्सर जार में मूंगफली दाने, अदरक और हरी मिर्च डालें। ऊपर से थोड़ा सा पानी डालकर उन्हें पीस लें और ऊपर से हरा धनिया मिला दें।
– अब एक बर्तन में मूंगफली पेस्ट और भिगोये साबूदाने डालकर अच्छे से मिलाएं और इसका बैटर तैयार कर लें।
-अब एक नॉनस्टिक पैन/ तवा लेकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब तवा गर्म हो जाए तो उस पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला दें। इसके बाद एक कटोरी में बैटर लें और उसे तवे के बीच में डालकर गोल-गोल करते हुए फैलाएं।
– अब डोसे को कुछ सेकंड तक एक तरफ से सिकने दें इसके बाद डोसा पलट दें।
– दूसरी ओर तेल लगाने के बाद डोसे को पलट पलटकर सेकें।
– जब डोसा दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन हो जाए तो उसके बीच में पनीर की स्टफिंग रख दें और डोसा दोनों ओर से फोल्ड कर बंद करें और एक प्लेट में उतार लें।
– लीजिए ब्रेकफास्ट के लिए टेस्टी साबूदाना डोसा तैयार हो चुके हैं। – – इसे आप नारियल की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News