Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घर पर ही तैयार करें बाजार जैसी गुड़ और मूंगफली की गजक

सामग्री
गुड़ – 1000 ग्राम
घी – 10 चम्मच
कच्ची मूंगफली – 8 कप
सौंफ – 10 बड़े चम्मच

बनाने की विधि
1. एक नॉन स्टिक पैन में घी गर्म करें। घी में गुड़ को पिघलाएं और धीमी आंच पर इसे सुनहरा होने कर लें।
2. जैसे गुड़ सुनहरा हो जाए तो इसमें सौंफ डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
3. फिर एक अलग पैन में घी डालकर मूंगफली भून लें। गुड़ जैसे पक जाए तो उसमें भूनी हुई मूंगफली के दाने मिलाएं।
4. धीमी आंच पर मूंगफली को मिश्रण को पकाएं।
5. गुड़ को एक ग्लेज्ड शीट पर फैला दें और एक फ्लैट पर फॉयल शीट बिछाएं और उसपर थोड़ा सा घी छिड़कें।
6. गुड़ के मिश्रण को ग्लेज्ड शीट पर डालकर चारों और फैलाएं।
7. गचक को 4 टुकड़ों में तोड़ें और ठंडा होने दें।
8. ठंडा होने पर गजक सख्त हो जाएगी। आपकी टेस्टी गुड़ और मूंगफली की गजक बनकर तैयार है। तोड़कर सर्व करें और इसका आनंद लें।

Exit mobile version