Recipe: आज मीठे में बनाएं ‘coconut laddoos’, जानें इसे बनाने का तरीका

सामग्री सूखा नारियल- डेढ़ कप रोज सिरप-1 बड़ा चम्मच घी -2 चम्मच कंडेंस्ड मिल्क- 1/2 कप गुलाबजल- 2 बड़े चम्मच क्रश किए हुए मिक्स ड्राई फ्रूट्स- 1/2 कप एक मुट्ठी बदाम एक मुट्ठी भुनी हुई मूंगफली विधि 1. सबसे पहले आप एक पैन को गर्म करें और उसमें एक टी स्पून घी डालें। 2. हल्का.

सामग्री
सूखा नारियल- डेढ़ कप
रोज सिरप-1 बड़ा चम्मच
घी -2 चम्मच
कंडेंस्ड मिल्क- 1/2 कप
गुलाबजल- 2 बड़े चम्मच
क्रश किए हुए मिक्स ड्राई फ्रूट्स- 1/2 कप
एक मुट्ठी बदाम
एक मुट्ठी भुनी हुई मूंगफली

विधि
1. सबसे पहले आप एक पैन को गर्म करें और उसमें एक टी स्पून घी डालें।
2. हल्का गर्म होने के बाद उसमें मेवा भुन लें और फिर उसे प्लेट में निकाल कर अलग रख लें।
3. अब उसी कढ़ाई में एक छोटा चम्मच घी और सूखा नारियल डालें और इसे लगाताक चलाएं।
4. तब तक चलाएं जब तक नारियल पर न जाए।
5. नारियल पकने के बाद इसमें कंडेंस्ड मिल्क के साथ रोज सिरप और गुलाब जल डालकर सभी को एक साथ मिलाएं। इसे लगातार चलाते हुए पकाते रहें। जब लड्डू का मिश्रण अच्छे से पक जाए तो इसमें भुने हुए मेवे को डालकर मिक्स करें।
6.अब मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें इसके बाद आप अपने अनुसार छोटे-छोटे लड्डू बना सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News