विज्ञापन

Recipe: आज डिनर में ट्राई करें ‘Spicy Egg Masala’, बेहद आसान है इसे बनाना

* आवश्यक सामग्री : – प्याज – 1 (बड़े टुकड़ों में कटा हुआ) – टमाटर – 2 (कटे हुए) – हरी मिर्च – 1(बारिक कटी हुई) – अंडे – 3 – नमक- 2 टीस्पून – हरा धनिया – ½ कप – गार्निशिंग के लिए पुदीने की पत्तियां – ½ कप (बारिक कटी हुई) – तेल.

* आवश्यक सामग्री :
– प्याज – 1 (बड़े टुकड़ों में कटा हुआ)
– टमाटर – 2 (कटे हुए)
– हरी मिर्च – 1(बारिक कटी हुई)
– अंडे – 3
– नमक- 2 टीस्पून
– हरा धनिया – ½ कप
– गार्निशिंग के लिए पुदीने की पत्तियां – ½ कप (बारिक कटी हुई)
– तेल – 6 टेबलस्पून
– अदरक का पेस्ट – ½ टीस्पून
– लहसुन का पेस्ट -½ टीस्पून
– हल्दी पाउडर – ½ टीस्पून
– जीरा पाउडर – 1 टीस्पून
– लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
– चिकन मसाला पाउडर – 2 टीस्पून
– पानी – ½ कप

* बनाने की विधि :
– सबसे पहले 3 अंडे पानी डालकर 15-20 मिनट तक उबाल लें।

– अब दूसरे पैन में 6 टेबलस्पून तेल गर्म करें।

– फिर कटे हुए प्याज डालकर एक मिनट के लिए अच्छे से भूनें।

– अब कटी हुई हरी मिर्च को अदरक और लहसुन के पेस्ट के साथ डालकर मिक्स कर लें।

– इसके बाद इसमें कटा हुआ पुदीना डालकर हल्का – सा भून लें इसमें हल्दी, जीरा पाउडर, नमक और लाल मिर्च डालकर मिक्स करें।

– अब टमाटर डालकर, उन्हें मुलायम होने तक पकाएं।

– फिर आधे कप पानी के साथ चिकन मसाला पाउडर डालें। मसाले की ग्रेवी बनने तक इसे पकाते रहें।

– अब उबले हुए अंडों को छील आधे-आधे हिस्से में काट लें।

– कटे हुए अंडों को ग्रेवी में हल्के से मिक्स कर दें और अंडो के उपर भी ग्रेवी डाल दें।

– आपका स्पाइसी एग मसाला तैयार है।

– हरे धनिए से गार्निंश कर गर्मा-गर्म परोसे।

Latest News