विज्ञापन

बच्चों की पेट दर्द की समस्या को मिनटों में दूर करें ये उपाय, पढ़ें आप भी

पेट दर्द समस्या वैसे तो हर उम्र के लोगों के लिए आम है लेकिन अधिकतर बच्चों में इसकी शिकायत ज्यादा जल्दी होती है। ऐसे में सही समय पर इसका इलाज जरुरी है क्योंकि ये मुश्किलें बढ़ा भी सकता है। छोटे बच्चे के लिए बहुत मुश्किल होता है वो पेट दर्द की समस्या को बोलकर समझा.

पेट दर्द समस्या वैसे तो हर उम्र के लोगों के लिए आम है लेकिन अधिकतर बच्चों में इसकी शिकायत ज्यादा जल्दी होती है। ऐसे में सही समय पर इसका इलाज जरुरी है क्योंकि ये मुश्किलें बढ़ा भी सकता है। छोटे बच्चे के लिए बहुत मुश्किल होता है वो पेट दर्द की समस्या को बोलकर समझा सके। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे आप किस तरह अपने बच्चे की इस समस्या को बिना किसी मुश्किल से दूर कर सकते हैं।

नींबू पानी: नींबू पानी भी बच्चों में होने वाले पेट दर्द का इलाज कर सकता है। अगर बच्चे को पेट में दर्द होता है, तो आप उसे गुनगुने पानी में नींबू का रस निचोड़कर पिला सकते हैं। इसमें काला नमक भी मिला सकते हैं। कुछ दिनों तक रोजाना बच्चों को नींबू पानी पिलाने से पेट दर्द से पूरी तरह से राहत मिल सकती है।

अदरक: अदरक का उपयोग कई समस्याओं का इलाज करने के लिए घरेलू उपाय के तौरपर किया जाता है। वैसे तो बच्चों को अदरक का स्वाद पसंद नहीं होता है, लेकिन उन्हें पेट दर्द करता है तो यह उनके लिए असरदार साबित हो सकता है। पेट में दर्द होने पर आप बच्चों को अदरक का काढ़ा या रस पिला सकते हैं। अदरक का सेवन करने से बच्चों को पेट में होने वाले दर्द से राहत मिलेगी।

एलोवेरा जूस: एलोवेरा जूस पेट दर्द को ठीक करने में रामबाण हो सकता है। दरअसल, एलोवेरा में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो पाचन को बेहतर बनाने में मददगार होते हैं। ऐसे में जब बच्चों को पाचन से जुड़ी किसी समस्या की वजह से पेट में दर्द होता है, तो एलोवेरा का जूस पीना फायदेमंद होता है। पेट के दर्द से बच्चे को राहत दिलाने के लिए आप उसे सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस पिला सकते हैं।

तुलसी: तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होता है। अगर आपके बच्चे को अक्सर ही पेट में दर्द होता रहता है, तो आप उसे तुलसी के पत्ते खिला सकते हैं। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर बच्चे को पानी पिला सकते हैं या फिर ताजे पत्ते खिला सकते हैं। इससे गैस और अपच में आराम मिल सकता है। साथ ही तुलसी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं।

 

Latest News