किचन में रखी इन चीजों से हटा सकते हैं चश्में पर लगे स्क्रैच, जानें कैसे

आंखों को धूल-डस्ट और स्क्रीन के हानिकारक किरणों से बचाने के लिए कई सारे लोग चश्मा लगाते हैं। साथ ही लगातार आंखों का पावर कमजोर होने के कारण भी चश्मा लगाना लोगों के लिए मजबूरी भी बन गया है। ऐसे में इसके रखरखाव का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है। लेकिन कई लोग इसमें बहुत.

आंखों को धूल-डस्ट और स्क्रीन के हानिकारक किरणों से बचाने के लिए कई सारे लोग चश्मा लगाते हैं। साथ ही लगातार आंखों का पावर कमजोर होने के कारण भी चश्मा लगाना लोगों के लिए मजबूरी भी बन गया है। ऐसे में इसके रखरखाव का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है। लेकिन कई लोग इसमें बहुत लापरवाही कर देते हैं, जिससे दूसरे सामानों से रगड़ खाने के कारण चश्में के लैंस पर स्क्रैच मार्कआ जाते हैं। वैसे तो आप इसे आसानी से शॉप पर जाकर रिप्लेस करा सकते हैं। लेकिन ऐसा हर बार करा पाना आसान नहीं होता है, क्योंकि इसमें समय के साथ पैसे भी बहुत ज्यादा खर्च हो जाते हैं। ऐसे में इसे हटाने के लिए घरेलू उपाय करना चश्मे को स्क्रैच फ्री रखने का सबसे सुविधाजनक होता है। ध्यान रखें ज्यादा गहरे स्क्रैच मार्क लगने पर लैंस को बदलवाना ही बेहतर विकल्प होता है।

थपेस्ट से ऐसे साफ करें चश्मा आप अपने चश्मे पर लगे स्क्रचै के निशान को हटाने के लिए दांतों को चमकाने वाला टूथपेस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ या कॉटन में थोड़ा सा पेस्ट लगाएं और इसे लेंस पर हल्के हाथों से घुमाते हुए धीरे- धीरे 10 सेकेंड तक लगाएं। फिर एक साफ कपड़े से लेंस को पोंछकर पानी से धो लें। इससे दाग हट जाएंगे।

बेकिंग सोडा से क्लीन करें चश्मे के स्क्रैच चश्मे से स्क्रैच दाग हटाने के लिए 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को गर्म पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को एक माइक्रो फाइबर कपड़े का उपयोग करके खरोंच वाले लैंस पर लगाएं। अब इसे धीरे-धीरे 10 सेकंड तक लेंस पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। अब चश्मे को साफ कपड़े से पोंछकर धो लें।

विनेगर से हट जाते हैं लैंस पर स्क्रैच वाइट विनेगर का उपयोग आप अपने चश्मे से स्क्रैच मार्कको हटाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा और विनेगर को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसे कॉटन या माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करके खरोंच वाले लैंसों पर लगाएं। फिर इसे पानी से साफ करके एक बार फिर इस प्रक्रिया को दोहराएं, लैंस चमक उठेगा।

- विज्ञापन -

Latest News