सामग्री
मल्टीग्रेन ब्रेड- 6 स्लाइस
हरा धनिया- 1 बड़ा चम्मच
हरी मिर्च- 1
लहसुन- 2 कलियां
मूंगफली – 1 छोटी कटोरी
दही- 1 छोटी कटोरी
मक्खन- 1 छोटा कटोरी
कॉर्न (उबला हुआ)- 1 कप
चीज – 3 स्लाइस
नमक स्वादानुसार
विधि
- सबसे पहले हरा धनिया, हरी मिर्च, लहसुन, मूंगफली, दही और नमक डालकर एकसाथ पीस लें और गाढ़ी चटनी बना लें।
- दूसरी ओर एक कटोरी में मक्खन और कॉर्न को अच्छे से मिला लें।
3.अब ब्रेड पर पहले चटनी और फिर इसके ऊपर मक्खन और कॉर्न का पेस्ट फैलाएं। - अंत में चीज की एक स्लाइस रखकर ऊपर से एक और ब्रेड रखें।
- मीडियम आंच में एक तवा गरम करने के लिए रखें।
- तवे के गरम होते ही मक्खन लगाकर सैंडविच को दोनों तरफ से सेंक लें।
- तैयार है मल्टीग्रेन ब्रेड दही कॉर्न सैंडविच। इसे हरी चटनी, सॉस के साथ सर्व करें।