Kitchen में लगा Exhaust Fan हो गया है चिपचिपा और काला, तो इन Tips के साथ करें उसे साफ़

किचन में खाना बनाते वक्त कई बार इतना धुंआ हो जाता है, कि खांसते और छींकते हालत खराब हो जाती है। ऐसा अक्सर तड़का लगाते समय आपके साथ भी कभी न कभी जरूर हुआ होगा। ऐसे में एग्जॉस्ट फैन बहुत फायदेमंद है। ज्यादातर घरों में इसका इस्तेमाल भी होता है। लेकिन बहुत कम ही लोगों.

किचन में खाना बनाते वक्त कई बार इतना धुंआ हो जाता है, कि खांसते और छींकते हालत खराब हो जाती है। ऐसा अक्सर तड़का लगाते समय आपके साथ भी कभी न कभी जरूर हुआ होगा। ऐसे में एग्जॉस्ट फैन बहुत फायदेमंद है। ज्यादातर घरों में इसका इस्तेमाल भी होता है। लेकिन बहुत कम ही लोगों को इसे साफ करने का तरीका पता होता है। तेल मसाले के धुएं से संपर्क में आने के कारण किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन पर डस्ट के साथ ग्रीस भी जमा होने लगता है। जिसके वजह से यह चिपचिपा और काला दिखने लगता है। सिर्फ गिले कपड़े से इसे साफ कर पाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में ज्यादातर घरों में किचन के एग्जॉस्ट फैन गंदे ही रह जाते हैं। यहां आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिसके मदद से आप सिर्फ 10 मिनट में इसे नए जैसा साफ कर सकते हैं।

एग्जॉस्ट फैन की सफाई का पहला स्टेप
यदि आपके किचन का फैन गंदा और चिपचिपा हो गया है, तो इसे साफ करने के लिए सबसे पहले एक सूखे और साफ कपड़े से इसे पोछ लें। कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा कचरा इस दौरान निकल जाए।

लिक्विड शॉप स्प्रे से पोंछे
जब आप एग्जॉस्ट फैन को साफ कर लेते हैं, तो अब बारी इसके हल्के क्लिनिसंग की बारी आती है। इसके लिए आप लिक्विड शॉप स्प्रे या नॉर्मल साबुन के घोल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे फैन पर छिड़क कर स्क्र ब या स्पंज की मदद से अच्छे से साफ कर लें।

बैकिंग सोडा + विनेगर के पेस्ट से फैन को करें साफ
एक बॉऊल में 3 चम्मच बैकिंग सोडा और 5 चम्मच विनेगर को अच्छी तरह से मिला लें। अब इसमें कपड़े को भिगो कर साबून से एग्जॉस्ट फैन पर अच्छी तरह से लगा दें। इसे कपड़े की मदद से हल्का रंगड़े। इससे बची हुई गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाएगी।

गीले कपड़े से करें क्लीन
जब एक बार आप ऊपर बताए गए सारे स्टेप पूरे कर लेते हैं, तब एग्जॉस्ट फैन के चिपचिपेपन को हटाने के लिए गीले कपड़े से इसे पोंछ लें। इससे सफाई के बाद फैन पर रह गए चिपचिपाहट को साफ करने में मदद मिलती है। जिससे कचरा फैन में जल्दी चिपकता नहीं है।

- विज्ञापन -

Latest News