Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ये है अच्छे पड़ोसियों की निशानी, क्या आप भी है एक अच्छे पड़ोसी?

– पड़ोसियों के घरेलू मामलों में स्वयं को न उलझाएं।
– बिना मांगे सलाह न दें। कभी-कभी सलाह देना महंगा पड़ता है।
– सीमित आना-जाना शोभा देता है। अधिक आना-जाना कभी-कभी दु:खी करता है।
– लेन-देन अपनी जेब के अनुसार सीमा में ही करें
– शुभ-काम होने पर या खुशखबरी होने पर खुश होकर बधाई देने जाएं।
– बीमार होने पर, परेशानी होने पर, कुछ दुर्घटना होने पर आवश्यकतानुसार मदद करने से न सकुचाएं।
– अनावश्यक बिना काम के बतियाने न जाएं।
– पड़ोसियों के घर मेहमान आने पर अनावश्यक स्वयं को न थोपें।
– आप किसी काम में निपुण हैं तो पड़ोसन की इच्छा होने पर उन्हें अपना गुण सिखाएं।
– पड़ोसियों की कमियों या अव्यवस्थित घर के बारे में उन्हें शिक्षा न दें।
– पड़ोसियों की उन्नति पर किसी प्रकार की ईर्ष्या न करें।
– पड़ोसियों से महंगे बिजली के उपकरण या खराब होने वाली चीजों को न मांगें। मजबूरी होने पर प्रयोग के बाद साफ करके तुरन्त सधन्यवाद लौटा दें।
– पड़ोसियों से पत्रिका या पुस्तक पढ़ने के लिए लें तो समयानुसार बिना फाड़े या खराब किये वापस कर दें।
– आपस में कोई मनमुटाव होने पर या गलतफहमी होने पर बात स्पष्ट करने से झगड़ा बढ़ता नहीं है।
– बच्चों की लड़ाई होने पर दोनों पक्षों के बच्चों की बात शान्ति से सुनें और बड़े होने के नाते उन्हें शांत करें।
– अच्छी श्रोता बनें, वक्ता नहीं।

Exit mobile version