Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्वाद के साथ सेहत से भी भरपूर है ये Veg Sandwich

सामग्री
ब्रेड- 4 स्लाइस
चीज- 2 स्लाइस
खीरा- 1
टमाटर- 1
प्याज- 1
काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
काला नमक स्वादानुसार
बटर जरूरत के अनुसार

विधि
1. वेज सैंडविच बनाने के लिए आप सबसे पहले खीरा, टमाटर, प्याज सभी को गोलाकार में काट लें।
2. ब्रेड की जो स्लाइस लेकर उनपर मक्खन लगाएं।
3. मक्खन लगे एक ब्रेड पर नमक और काली मिर्च छिड़ककर खीरा टमाटर और प्याज रख दें।
4. 1 चीज स्लाइस रखकर मक्खन लगे, दूसरे स्लाइस पर भी थोड़ा नमक और काली मिर्च छिड़ककर पहले ब्रेड के ऊपर रख दें।
5. तैयार है वेज सैंडविच। टोमेटो केचप के साथ सर्व करें।

Exit mobile version