Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Energetic रहने के लिए इस विधि के साथ बनाकर पिएं Pistachio Smoothie

सामग्री
पिस्ता – 1 कटोरी
दूध – 2 कप
वनीला दही – 1 कप
पालक – 1 कप
केला – 3-4
शहद – 4 टेबलस्पून

विधि
1. सबसे पहले पालक को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें।
2. इसके बाद इन्हें बारीक-बारीक टुकड़ों में काट लें।
3. फिर मिक्सर जार में केला, दही और दूध डालकर अच्छी तरह ग्राइंड कर लें।
4. मिश्रण में फिर बारीक पालक के पत्ते और शहद मिक्स करें।
5. इसके बाद पिस्ता को छिलकर ग्राइंडर में पीस लें।
6. मिश्रण को तब तक ग्राइंड करें जब तक स्मूद पेस्ट न बन जाए।
7. जब सारी चीजें अच्छी तरह पिसकर तैयार हो जाएं तो एक गिलास में निकाल लें।
8. आपकी टेस्टी स्मूदी बनकर तैयार है। बर्फ के टुकड़े डालकर सर्व करें।

Exit mobile version