Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आज लंच में ट्राई करें ‘Rice Soya Paratha’, खाते रह जाएंगे आप

सामग्री: 1 कप चावल उबले ’
1/2 कप सोयाबीन का आटा ’
1/3 कप गेहूं का आटा ’
2 बड़े चम्मच ओट्स का आटा ’
1/4 छोटा चम्मच हलदी पाऊडर ’
1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च पाऊडर ’
1 छोटा चम्मच सौंफ पाऊडर ’
1 बड़ा चम्मच अदरक व लहसुन का पेस्ट ’
3 बड़े चम्मच दही ’
2 छोटे चम्मच घी मोयन के लिए ’
1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती बारीक कटी ’
परांठे सेंकने के लिए पर्याप्त रिफाइंड आॅयल ’
नमक स्वादानुसार

विधि: उबले चावलों में सारी सामग्री मिला कर आटा गूंध लें। जरूरत हो तो 1 बड़ा चम्मच पानी डाल लें। आटे को 15 मिनट ढककर रखें। फिर मीडियम आकार के टमाटर के बराबर की लोइयां बना कर परथन की सहायता से परांठे बेलें और मीडियम आंच पर दोनों तरफ तेल लगा कर उलटपलट कर सेंक लें। परांठों को अचार या दही के साथ सर्व करें।

Exit mobile version