सामग्री
चावल- 2 कप उबले हुए
उड़द दाल धुली- एक बड़ी चम्मच
मूंगफली भुनी हुई- आधा कप
इमली का पेस्ट- 4 बड़े चम्मच
हरी मिर्च- 2 कटी
गुड़- 1 चम्मच
हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
राई- 1 छोटा चम्मच
हींग- 1 चुटकी
लाल मिर्च- 2 सूखी
करी पत्ता- 4-5
नमक स्वाद के हिसाब अनुसार
ऑयल
इमली राइस की रेसिपी
1. सबसे पहले चावल के ऊपर हल्दी और नमक छिड़कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
2. अब पैन को गर्म करें और उसमें उड़द दाल और मूंगफली दाने मीडियम फ्लेम में फ्राई करें।
3. इसमें करीब 1 मिनट तक फ्राई जैसा कर लें।
4.अब इसमें हींग, गुड़ और इमली का पेस्ट डाल दें। नमक डाल के सभी चीजों को मिक्स कर लें।
5.अब तैयार मिक्सचर को गाढ़ा होने तक पका लें।
6. अब इसमें हल्दी लगे चावल डाल दें और अच्छे तरह मिलाएं।
7.इमली वाले टेस्टी चावल बनकर तैयार करें।