शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता हैं। वे इस दिन के लिए पहले से अपनी तैयारियां शुरू भी कर देती हैं। वे अपनी शादी के दिन सबसे सुंदर और अलग दिखने के लिए नए-नए ट्रेंड में चलने वाले फैशन को फोलो करती हैं। जैसा कि आप जानते ही है कि नए-नए ट्रेंड आय दिन बदलते रहते हैं। एसे मे दुल्हन नए फैशन की यूनिक ज्वेलरी ही खरीदना पसंद करती हैं। अक्सर लड़कियां अपन शादी के दिन ज्वेलरी को लेकर बहुत ज्यादा कन्फूज रहती हैं। उन्हें समझ नहीं आता किस ज्वेलरी को उन्हें पहनना चाहिए ताकी वे बेहद खूबसूरत दिख सके। एसे में यदी आप भी अपनी शादी में सबसे अलग और परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो आज आपको कुछ ट्रेंडी ब्राइडल ज्वेलरी के बारे में बताएंगे, जिससे आप भी आईडिया ले सकती हैं।
लाइट ग्रीन ज्वेलरी : अगर आप रेड, गोल्डन नेकलेस के अलावा कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो लाइट ग्रीन ज्वेलरी एकदम बेस्ट है। लाइट ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप लुक के साथ आफ अपना वेडिंग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
सिपंल नथ : आजकल ज्यादातर लड़कियां ज्यादा हैवी नथ पहनना पसंद नहीं करती। ऐसे में आप सिंपल और छोटी सी नथ के साथ अपना वेडिंग लुक कंप्लीट करके शादी में सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं।
न्यूट्रल कलर सेट : रेड, ग्रीन, पिंक, पर्पल के अलावा आप ऑल न्यूट्रल कलर का सेट ट्राई कर सकते हैं। आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी में न्यूट्रल सेट पहना था जिसने उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए।
हैवी मांगटीका : माथा पट्टी, छोटा मांग टीका अगर आप नहीं पहनना चाहती तो इस बार हैवी मांगटीका वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं। सिंपल नेकलेस और हैवी मांगटीका के साथ आप अपना वेडिंग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
डलब लेयर्ड नेकलेस : इन दिनों डबल लेयर्ड नेकलेस भी काफी ट्रेंड में हैं। चोकर या शॉर्ट नेकलेस के अलावा आप इस तरह का डबल लेयर्ड नेकलेस अपनी वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं।