Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

WHO .एच.ओ. ने एक्सबीबी.1.16 को वेरिएंट ऑफ इंटरैस्ट की श्रेणी में डाला

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ओमिक्रॉन सबवैरिएंट एक्सबीबी.1.16 के मामले कई देशों में लगातार बढ़ने के मद्देनजर इसे कोविड-19 वेरिएंट ऑफ इंटरैस्ट (वीओआई) श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है। एक्सबीबी.1.16 एक्सबीबी का ही एक प्रकार है। एक्सबीबी दो बीए.2 के मिलने से बना है। एक्सबीबी.1.16 का पहला मामला इस साल 9 जनवरी को सामने आया था।

इसे 22 मार्च को वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग (वीयूएम) की श्रेणी में शामिल किया गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि ओपन रिसर्च प्लेटफॉर्म जीआईएसएआईडी पर अब तक भारत सहित 33 देशों से ओमिक्रॉन एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट के 3,648 मामलों की सूचना मिली है। डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 रिस्पॉन्स की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा, कई देशों से एक्सबीबी.1.16 के प्रसार में निरंतर वृद्धि की रिपोर्ट के बाद डब्ल्यूएचओ एक्सबीबी.1.16 को वीओआई के रूप में वर्गीकृत करता है।

वैन केरखोव ने बताया कि एक्सबीबी.1.16 शरीर में तेजी से बढ़ता है और रोग प्रतिरोधक प्रणाली से बच जाता है। उन्होंने कहा कि हालांकि इसकी गंभीर रूप से बीमार करने की क्षमता में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि हालांकि भारत और इंडोनेशिया में एक्सबीबी.1.16 से संक्रमित मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन यह स्तर पिछले वेरिएंट की लहरों की तुलना में बहुत कम है।

Exit mobile version