3 Cycling benefits : आज के समय में हर कोई अपना जीवन आरामदायक भरा जीना चाहता है। अपने जीवन को आरामदायक बनाने के चक्कर में लोग साइकिल से धीरे धीरे गाड़ियों पर आ गए है। ऐसे में अगर उन्हें कही बाहर जाना होता तो वो पैदल चलना ही नहीं चाहते हम गाड़ी का इस्तेमाल करते है पर क्या आप जानते है कि साइकिल चलाना स्वस्थ रहने का आनंददायक तरीको में से एक है।
जो आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से एक्टिव रखता है। वही WHO के अनुसार, रोजाना आप केवल 30 मिनट साइकिल अपनी रूटीन का हिस्सा बना लेते हैं, तो फिर आपको वजन कम करने, कोलेस्ट्रॉल घटाने और पैरों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है,और इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी साइक्लिंग करने के कई फायदे हैं, तो चलिए जानते है 30 मिनट साइकिल चलाने फायदे।
साइकिल चलाने के 3 फायदे
1. वजन रहता है मेंटेन – साइकिल चलानाउन लोगो के लिएसबसे बेस्ट एक्सरसाइज जो लोग वजन कम करना चाहते हैं। क्योंकि यह वेट कम करने और मेंटेन रखने में कारगर साबित होती है। यदि आप फिटनेस में नए हैं या किसी चोट या बीमारी से उबर रहे हैं, तो आप कम तीव्रता पर साइकिल चला सकते हैं। जैसे-जैसे आप अधिक फिट होते जाते हैं, आप गति बढ़ा सकते हैं या धीमी गति से साइकिल चलाना जारी रख सकते हैं।
2. कोलेस्ट्रोल रहेगा मेंटेन – साइकिल चलाने के स्वास्थ्य प्रभाव कोलेस्ट्रॉल के स्तर में सुधार करने में मदद कर सकते हैं, जो आपके हृदय स्वास्थ्य को बढ़ा सकता है और स्ट्रोक और दिल के दौरे की संभावना को कम कर सकता है।
3. पैर होंगे मजबूत – साइकिल चलाने से आपके पैर मजबूत होंगे। साइकिल चलाने से आपके शरीर के निचले हिस्से की समग्र कार्यप्रणाली में सुधार होता है और आपके जोड़ों पर अधिक दबाव डाले बिना पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं।