नशेड़ी जीजा बना हैवान, अपने साले को चाकू से गोद कर मार डाला, कर्ज के पैसे लौटाने को कहा तो कर दिया हमला

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में जीजा ने अपनी सगे साले को चाकू से गोदकर मार डाला। घटना सहरोला गांव में कार्यरत कंपनी जेके सफल की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी जगदीश को हिरासत में ले लिया है। पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है और नशे के चक्कर में.

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में जीजा ने अपनी सगे साले को चाकू से गोदकर मार डाला। घटना सहरोला गांव में कार्यरत कंपनी जेके सफल की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी जगदीश को हिरासत में ले लिया है। पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है और नशे के चक्कर में ही उसके सिर पर कर्ज चढ़ गया था।
मृतक जिसकी पहचान कुसुम पाल के रूप में हुई है की बहन और आरोपी जगदीश की पत्नी रीना ने बताया कि उसका पति एक तो बेरोजगार था और ऊपर से सभी तरह के नशे भी करता था। उसने भाई से काम दिलाने के लिए बात की तो उन्होंने अपनी कंपनी ठेकेदार के पास जगदीश को नौकरी पर रखवा दिया।

लेकिन अपनी नशे की आदत से मजबूर जगदीश ने वहां ठेकेदार से उधार पैसे लेकर नशा करना शुरू कर दिया। उसके ऊपर 20 हजार रुपए का कर्ज चढ़ गया। जब ठेकेदार ने पैसे वापस मांगे तो वह नौकरी छोड़ कर घर भाग आया। ठेकेदार ने जगदीश के साले कुसुम पाल से कर्ज के पैसे देने के लिए कहा।

इस पर कुसुम पाल ने अपने जीजा जगदीश को अपने पास कंपनी में बुलाया। जगदीश ने कुसुमपाल को पहले शराब पिलाई फिर कर्ज को लेकर बहस करनी शुरू कर दी। इतने में ही जगदीश ने चाकू लेकर कुसुमपाल पर हमला करना शुरू कर दिया। चाकू कुसुमपाल की गर्दन पर जा लगा और वह वहीं पर मर गया।
लड़ाई झगड़े का शोर शराबा सुनकर उसी कंपनी में करने वाला कुसुमपाल का भाई अजय पाल भी मौके पर आ गया। कुसुंपाल को खून में लथपथ देखकर वह उसे तुरंत बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचाय़ जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने कत्ल के आरोपी की पीछे से धुनाई की और उसे कमरे में बांध दिया।

अजयपाल ने कुसुपाल की मौत की सूचना सारे घटनाक्रम के बारे में तुरंत पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है। जगदीश के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से वह चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे कुसुमपाल की हत्या की गई थी।

- विज्ञापन -

Latest News