विज्ञापन

Uttar Pradesh Crime News : अपने ही 2 मासूम बच्चों की हत्या करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

Uttar Pradesh Crime News : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को अपनी ही छह-वर्षीय बेटी और चार-वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को गांव खेड़ा धर्मपुर की है और आरोपी महिला की पहचान सोनम के.

Uttar Pradesh Crime News : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को अपनी ही छह-वर्षीय बेटी और चार-वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को गांव खेड़ा धर्मपुर की है और आरोपी महिला की पहचान सोनम के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सोनम ने पहले अपनी बेटी और बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद खुदकुशी का प्रयास कर रही थी, लेकिन पड़ोसियों ने इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।

साहिल नामक व्यक्ति से 2017 में की थी शादी – अवस्थी
अवस्थी ने कहा, ‘‘पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ साहिल नामक व्यक्ति से 2017 में शादी की थी। साहिल से उसके दो बच्चे थे, जिनकी ही उसने हत्या की है।’’ महिला ने पूछताछ में कहा कि 2021 में हत्या के एक मामले में साहिल को पुलिस ने पकड़कर लिया और जेल भेज दिया, जिसके बाद वह सोनू नामक अन्य युवक के साथ खेड़ा धर्मपुर गांव में रहने लगी, जिससे उसका एक बेटा है। सोनम ने खुलासा कि तीन महीने पहले जब साहिल जेल से बाहर आया तो वह अपने साथ रहने के लिए महिला पर दबाव बनाने लगा। ‘‘इसीलिए सोनम ने दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और खुदकुशी करना चाह रही थी।’’ मामले की जांच की जा रही है।

Latest News