विज्ञापन

उत्तराखंड : व्यापारिक साझेदार की सुपारी देने वाले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

देहरादून : देहरादून में एक भाड़े के हत्यारे ने एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर ने अपने व्यापारिक साझेदार की हत्या की सुपारी दी थी लेकिन भाड़े के हत्यारे ने उसी की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, घटना के सिलसिले में चार.

देहरादून : देहरादून में एक भाड़े के हत्यारे ने एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर ने अपने व्यापारिक साझेदार की हत्या की सुपारी दी थी लेकिन भाड़े के हत्यारे ने उसी की हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यहां बताया कि प्रॉपर्टी डीलर मंजेश कुमार (42) ने अजरुन नाम के व्यक्ति को अपने व्यापारिक साझेदार संजय उर्फ फौजी की हत्या करने की सुपारी दी थी।
उन्होंने बताया कि अजरुन ने इस साजिश का खुलासा संजय के सामने कर दिया, जिसके बाद गुस्साए संजय ने अजरुन को मंजेश की हत्या के लिए 10 करोड़ रुपये देने की पेशकश की।
अधिकारी ने बताया कि संजय की पेशकश के लालच में आकर अजरुन ने 29 नवंबर को मंजेश को पटेल नगर इलाके में स्थित अपने एक दोस्त सचिन के किराये के मकान में पार्टी पर बुलाया और उसे शराब पिलाने के बाद उसका गला घोंट दिया।

सचिन के किराये के मकान से मंजेश कुमार का शव हुआ बरामद
सिंह ने बताया कि अगली सुबह पुलिस को सचिन के किराये के मकान से मंजेश कुमार का शव बरामद हुआ।
अधिकारी ने बताया कि मंजेश की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें संजय, अजरुन और सचिन के अलावा एक अन्य अफजाल मलिक शामिल नाम का व्यक्ति शामिल है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के रहने वाले अजरुन (30) को सोनीपत से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह सोमवार को एक अदालत में आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहा था।
अधिकारी ने बताया कि सचिन (29) को भी उसी दिन भागने की कोशिश करते समय देहरादून के आशारोड़ी जांच चौकी से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के पास से सोने की चेन, एक अंगूठी और कार की चाबियां बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय और अफजाल मलिक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि मंजेश और संजय लंबे समय से व्यापारिक साझेदार थे और उनके बीच संजय द्वारा सहस्त्रधारा-झाझरा राजमार्ग पर एक जमीन को लेकर विवाद था।
अधिकारी ने बताया कि मंजेश जमीन बेचने से मिलने वाले कमीशन में से 50 फीसदी हिस्सा मांग रहा था जो संजय नहीं देना चाहता था।
सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से मंजेश की सोने की चेन, एक अंगूठी और उसकी कार की चाबियां भी बरामद की गईं हैं।

Latest News