पानीपत में देर रात युवक पर जानलेवा हमला, कुल्हाड़ी और भाला लेकर थे अरोपी, परिजनों ने बचाई जान

हरियाणा के पानीपत में बाइक सवार युवकों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम रात के अंधेरे में करीब 1 बजे दिया गया। आरोपियों ने युवकों पर लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी, भालों से हमला कर दिया। हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। राजीव कॉलोनी निवासी दीपक ने किला थाना पुलिस.

हरियाणा के पानीपत में बाइक सवार युवकों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम रात के अंधेरे में करीब 1 बजे दिया गया। आरोपियों ने युवकों पर लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी, भालों से हमला कर दिया। हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया।

राजीव कॉलोनी निवासी दीपक ने किला थाना पुलिस को बताया कि वह वह देर रात शादी समारोह से वापस अपने दोस्त यश के साथ बाइक पर सवार हो घर की और आ रहा था। कॉलोनी में घुसने से पहले ही घर से थोड़ी दूरी पर एक अन्य बाइक चालक ने जानबूझ कर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया।

जिसके बाद बाइक चालक सैनी कॉलोनी निवासी साहिल ढांडा,रोहित उर्फ बच्ची,जगदीश नगर निवासी दीपक उर्फ बादशाह, राजीव कॉलोनी निवासी राहुल सैनी उर्फ लालू ने बाइक से उतरते ही रंजिशन दीपक और यश पर हमला कर दिया।

हमलावारों को आता देख यश मौका मिलते ही भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद आरोपियों ने दीपक को जान से मारने की नियत से उस पर हमला किया। आरोपियों के हाथ में भाला,डंडे और कुल्हाड़ी थी। जिससे आरोपियों ने दीपक को पीटना शुरू कर दिया।

दीपक ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों के साथ–साथ दीपक का बड़ा भाई और बहन पूजा घर से निकल कर बाहर आ गए। जिन्हे देख आरोपी डर गए और भागने लगे। जाते–जाते आरोपी दीपक को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। लोगों की भीड़ जुट जाने के कारण दीपक की जान बच गई।

जिसके बाद परिजन दीपक को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दीपक को खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने दीपक को सनौली रोड स्थित निजी अस्पताल में दीपक को भर्ती करवाया।

निजी अस्पताल में दीपक फिलहाल उपचाराधीन है। लेकिन दीपक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दीपक की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 126(2), 110,351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

- विज्ञापन -

Latest News