विज्ञापन

CM धामी ने उत्तराखंड में 4 नई हेली सेवाओं का किया शुभारंभ, जानिए किराये से लेकर शेड्यूल तक की डिटेल

उत्तराखंड: उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत चार शहरों को हेली सेवा से जोड़ा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार शहरों के लिए हेली सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। इन सेवाओं में देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर और मसूरी हेली सेवा शामिल है। वहीं हल्द्वानी.

- विज्ञापन -

उत्तराखंड: उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत चार शहरों को हेली सेवा से जोड़ा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार शहरों के लिए हेली सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। इन सेवाओं में देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर और मसूरी हेली सेवा शामिल है। वहीं हल्द्वानी से बागेश्वर हेली सेवा का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चार हेली सेवाओं से राज्य में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

उन्होंने कहा कि बागेश्वर, नैनीताल और मसूरी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं। इन क्षेत्रों की प्राकृतिक सुंदरता, शांत घाटियां, हरे-भरे पहाड़, ऐतिहासिक मंदिर और समृद्ध संस्कृति देश-दुनिया से पर्यटकों को आकर्षित करती है। हेली सेवा शुरू होने से अब इन क्षेत्रों की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत का आनंद लेने वाले पर्यटक और भी आसानी से यहां पहुंच सकेंगे।

सप्ताह में सातों दिन चलेगी सेवा

देहरादून से मसूरी तक हेली सेवा उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी योजना के तहत संचालित की जा रही है। जबकि बाकी तीन हेली सेवाएं केंद्र सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत संचालित की जा रही हैं। पांच सीटर हेलीकॉप्टर देहरादून-मसूरी के बीच सेवाएं देगा, जबकि सात सीटर हेलीकॉप्टर अन्य स्थानों के लिए सेवाएं देगा। देहरादून से बागेश्वर, नैनीताल और हल्द्वानी से बागेश्वर तक हेली सेवा सप्ताह में सातों दिन दिन में दो बार संचालित होगी। जबकि मसूरी-देहरादून हेली सेवा पहले महीने में दिन में एक बार संचालित होगी।

देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर और हल्द्वानी से बागेश्वर के बीच हेली सेवा का संचालन ‘हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ करेगी जबकि देहरादून से मसूरी के बीच सेवाएं ‘रजस एयरपोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड’ देगी। देहरादून से नैनीताल का किराया प्रति यात्री 4500 रुपये, देहरादून से बागेश्वर का किराया प्रति यात्री 4000 रुपये, हल्द्वानी से बागेश्वर का किराया प्रति यात्री 3500 रुपये जबकि देहरादून से मसूरी का किराया प्रति यात्री 2578 रुपये तय किया गया है।

Latest News