विज्ञापन

पंजाब समेत उत्तर भारत के इन राज्यों के लिए जारी हुआ हाई अलर्ट, भारी बारिश के साथ चल सकती है तेज हवाएँ

Weather : उत्तर भारत के मौसम में बड़े बदलाव की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि दो चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण 15 मार्च तक देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, 10 से 15 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम.

- विज्ञापन -

Weather : उत्तर भारत के मौसम में बड़े बदलाव की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि दो चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण 15 मार्च तक देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, 10 से 15 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम खराब हो सकता है। यहां 15 मार्च तक तूफान और भारी बर्फबारी देखी जा सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब और हरियाणा के आसपास के इलाकों में आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में 12 और 13 मार्च को तथा राजस्थान में 13 से 15 मार्च तक बारिश होने की संभावना है।

आज से 15 मार्च तक जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल से लेकर पूर्वोत्तर और केरल से लेकर तमिलनाडु तक बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने दो चक्रवाती हवाओं के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार इराक से उत्पन्न पहला चक्रवाती परिसंचरण धीरे-धीरे भारत के उत्तरी पहाड़ी राज्यों तक पहुंच रहा है, जिससे उत्तर भारत में बारिश होगी। जिसके चलते अगले 5 दिनों तक पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने गुजरात में लू की चेतावनी जारी की है। विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि गुजरात में आज भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। यहां कई इलाकों में तापमान 37 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। IMD के अनुसार तीन दिन यानी 11, 12 और 13 मार्च को राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना है। इसके साथ ही 10 से 14 मार्च तक 5 दिन भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि बांग्लादेश में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है। इसके प्रभाव से बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि 11 से 15 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 11 से 13 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की संभावना है।

Latest News