हरियाणा के पानीपत में बुजुर्ग पति ने अपनी बुजुर्ग पत्नी की हत्या कर दी। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ्य थी। जिससे परेशान हो आरोपी पति ने महिला के सिर पर लकड़ी के डंडे से जोरदार प्रहार किया। प्रहार करने के कारण महिला की मौत हो गई।
आरोपी पति ने खुद ही थाने में संपर्क कर सूचना दी कि वह अपनी पत्नी की मानसिक बीमारी से तंग आ गया था। कई जगह इलाज करवाने की कोशिश की। लेकिन वह ठीक होने का नाम ही नही ले रही थी। जिससे परेशान हो उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
मृतका की पहचान दीनानाथ कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय गीता के रूप में हुई है। गीता का पति लक्ष्मण को पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हिरासत में ले लिया। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और कार्यवाही में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए शव को अस्पताल में रखवाया है।
पुलिस ने मायके पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई हैं। जिसके आधार पर 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 22 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार थी। वह उसका इलाज करवा–करवा कर थक गया था। पत्नी की परेशानियों से तंग आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।