चारधाम यात्र में 10 फर्जी तीर्थयात्री पंजीकरण मामलों का खुलासा

देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून पुलिस ने चारधाम यात्र में तीर्थयात्रियों से पैसे लेकर फर्जी और कूटरचित पंजीकरण संख्या देने के 10 मामलों का का खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में बनाएं गए अस्थाई जांच केंद्र पर चारधाम यात्र में आने वाले प्रत्येक यात्री का ऑनलाइन पंजीयन की जांच.

देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून पुलिस ने चारधाम यात्र में तीर्थयात्रियों से पैसे लेकर फर्जी और कूटरचित पंजीकरण संख्या देने के 10 मामलों का का खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में बनाएं गए अस्थाई जांच केंद्र पर चारधाम यात्र में आने वाले प्रत्येक यात्री का ऑनलाइन पंजीयन की जांच के दौरान यह मामला सामने आया। जांच में अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए। मुंबई शहर से आये नौ सदस्यीय यात्री दल का पंजीयन फर्जी पाया गया, जिसे हरिद्वार की श्री कृष्णा ट्रेवल्स के माध्यम से कराया गया था।

इस मामले में ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक से 41, नोएडा से 08 , गुजरात से 09 ,महाराष्ट्र से 39 और बिहार से आये 07 सदस्यीय यात्री दलों का पंजीयन फर्जी पाया गया है। सभी मामलों में संबंधित ट्रेवल एजेंसी और एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News