अपराध ग्वालियर में सम्राट मिहिर भेज की प्रतिमा से छेड़छाड़ के मामले में 2 गिरफ्तार

ग्वालियर: ग्वालियर में बीते दिनों सम्राट मिहिर भेज की प्रतिमा से कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की थी। इतना ही नहीं उसके आसपास लगे बेरीकेट्स और टीनशेड को भी उखाड़कर फेंक दिया था।इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ग्वालियर के कंपू थाने के चिरवाई नाका क्षेत्र में सम्राट मिहिर भेज की.

ग्वालियर: ग्वालियर में बीते दिनों सम्राट मिहिर भेज की प्रतिमा से कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की थी। इतना ही नहीं उसके आसपास लगे बेरीकेट्स और टीनशेड को भी उखाड़कर फेंक दिया था।इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ग्वालियर के कंपू थाने के चिरवाई नाका क्षेत्र में सम्राट मिहिर भेज की प्रतिमा स्थापित है। इस प्रतिमा को लेकर दो जातियों में लंबे अरसे से विवाद चल रहा है और यही कारण है कि न्यायालय के निर्देश पर प्रतिमा स्थल के चारों तरफ बेरीकेट्स और टीनशेड लगा कर रखा गया है। साथ ही पुलिस बल को भी हालात पर नजर रखने के निर्देश हैं। बीते रोज कुछ असामाजिक तत्वों ने टीनशेड को उखाड़कर फेंक दिया और प्रतिमा पर लगे शिलालेख से भी छेड़छाड की। इस पर एक बार फिर विवाद बढ़ गया और तनाव के हालात बने, जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और मामला भी दर्ज किया। नगर पुलिस अधीक्षक रवि भदौरिया ने आईएएनएस को बताया है कि सम्राट मिहिर भेज की प्रतिमा स्थल पर उपद्रव करने वाले आरोपियों में से दो की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है और शेष की तलाश जारी है।

- विज्ञापन -

Latest News