पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आज विधानसभा में कहा कि राज्य में 350 डिग्री महाविद्यालय खोले जाएंगे।
चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में भोजनावकाश के बाद की बैठक में बिहार विनियोग विधेयक 2025 पर हुई चर्चा के जवाब में कहा कि युवाओं को उनके घर से कम दूरी पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए राज्य में 350 डिग्री महाविद्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राज्य के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अरहर दाल, मूंग दाल और उड़द दाल की खरीद करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आरोप कि सरकार बजट में विभिन्न विभागों को आवंटित राशि का उपयोग नहीं कर पाई को खारिज करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान आवंटित राशि का 98 प्रतिशत उपयोग किया गया जबकि वित्तीय वर्ष 23-24 में 97 प्रतिशत राशि का उपयोग किया गया। इसी तरह चालू वित्तीय वर्ष के दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सदन में बजट पेश करने की तिथि तक 84 प्रतिशत राशि का उपयोग किया जा चुका है।
चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शासन के दौरान वित्तीय वर्ष 2001-02 में सरकार द्वारा बजट में आवंटित राशि का मात्र 23 प्रतिशत ही उपयोग किया गया था। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि श्री यादव ने सरकार पर निराधार आरोप लगाने के लिए आंकड़े कहां से जुटाए हैं।
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर पूरा विपक्ष सदन से बहिर्गमन कर गया। बाद में सरकार को बजटीय आवंटन में स्वीकृत राशि को समेकित निधि से निकालने का अधिकार देने वाला बिहार विनियोग (2) विधेयक 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।