विज्ञापन

Katy Perry और Jeff Bezos की मंगेतर समेत 6 महिलाओं ने की स्पेस की सैर, 11 मिनट में 200 km से ज्यादा सफर

पहली बार 6 महिलाओं ने सोमवार को एक साथ स्पेस की सैर की। इनमें मशहूर हॉलीवुड सिंगर कैटी पैरी, अमरीकी बिलेनियर जैफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज शामिल हैं। अमरीकी उद्योगपति जैफ बेजोस

- विज्ञापन -

Katy Perry: पहली बार 6 महिलाओं ने सोमवार को एक साथ स्पेस की सैर की। इनमें मशहूर हॉलीवुड सिंगर कैटी पैरी, अमरीकी बिलेनियर जैफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज शामिल हैं। अमरीकी उद्योगपति जैफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट से उन्होंने यह यात्रा की। न्यू शेफर्ड रॉकेट ने शाम 7 बजे वैस्ट टैक्सास के वेन होर्न लॉन्च पैड से उड़ान भरी। करीब 11 मिनट के बाद मिशन वापस लौटा। कैटी पैरी और लॉरेन के अलावा टीवी प्रेजैंटर गेल किंग, वैज्ञानिक अमांडा गुयेन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व इंजीनियर आइशा बोवे भी अंतरिक्ष की सैर पर गई थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KATY PERRY (@katyperry)

इस दौरान रॉकेट ने आना-जाना मिलाकर कुल 212 किमी का सफर तय किया। कैटी पैरी ने धरती पर लौटते ही जमीन को चूमा और एक डेजी फूल को आसमान की ओर उठाया। कैटी पेरी की बेटी का नाम डेजी है। जैफ बेजोस ने अंतरिक्ष से वापस लौटी अपनी मंगेतर का गले लगाकर उसका वैलकम किया। अंतरिक्ष की सैर करने के बाद केरियन फ्लिन ने हाथ फैलाकर खुशी जाहिर की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KATY PERRY (@katyperry)

ब्लू ओरिजिन रॉकेट से स्पेस में 11 मिनट सैर करने की कीमत लगभग 1.15 करोड़ रुपए है। ब्लू ओरिजिन के प्रवक्ता बिल किर्कोस ने बताया कि आज की उड़ान में कुछ ने किराया दिया, जबकि कुछ ने फ्री में यात्र की। हालांकि उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि उनका किराया किसने चुकाया। यह मिशन जैफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे एनएस-31 नाम दिया गया है। मिशन के दौरान सिंगर कैटी पैरी ने लुई आर्मस्ट्रॉन्ग का व्हाट ए वंडरफुल वल्र्ड गाना गाया।

ब्लू ओरिजिन एक प्राइवेट स्पेस कंपनी है जिसकी स्थापना 2000 में अरबपति बिजनेसमैन जैफ बेजोस ने की थी। स्पेस टूरिज्म के साथ-साथ यह कंपनी रियूजेबल रॉकेट और मून लैंडिंग सिस्टम समेत लॉन्ग टर्म स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर भी डिवैल्प कर रही है। 1963 के बाद अंतरिक्ष यात्र पर जाने वाला यह पहला ऑल वूमैन क्रू है। इससे पहले 1963 में रूसी इंजीनियर वेलेंटिना तेरेश्कोवा ने अकेले अंतरिक्ष की यात्र की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KATY PERRY (@katyperry)

अपनी स्पेस यात्रा पर गीत लिखेंगी कैटी पैरी
कैटी पैरी ने कहा कि यात्र के दौरान उन्हें सबसे अधिक प्रेम की भावना महसूस हुई थी। पेरी ने कहा कि यह सबसे ऊंचा स्तर है और यह अज्ञात के प्रति समर्पण है, भरोसा है। मैं इस अनुभव को और ज्यादा बयां नहीं कर सकती। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस यात्र के बारे में कोई गीत लिखेंगी, तो उन्होंने कहा- हां, बिल्कुल 100} लिखूंगी।

लॉरेन सांचेज स्पेस विजिट में स्पेशल डिवाइस लेकर गई थीं
लॉरेन सांचेज अपने साथ एक छोटी-सी डिवाइस भी लेकर गई थीं। जो स्पेस विजिट के दौरान उनकी सीट के नीचे उड़ता रहा। इस डिवाइस को अमरीकी एनजीओ ‘फ्लोवन फॉर टीचर्स इन स्पेस’ ने बनाया था। इस मकसद ध्वनि, तापमान और दबाव को रिकार्ड करना था। ताकि स्कूली बच्चे यह समझ सकें न्यू शेपर्ड उड़ान का अनुभव कैसा होता है।

सांचेज बोलीं- अंतरिक्ष से धरती बिल्कुल शांत दिख रही थी
जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज ने कहा कि मुङो इस क्रू पर बहुत गर्व है। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैंने खिड़की से बाहर देखा और हमें चांद दिखाई दिया। सांचेज ने आगे कहा कि पृथ्वी बहुत शांत दिख रही थी। वह शांत थी, लेकिन सच में जीवंत थी।

Latest News