Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारतीय नौसेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही 20 साल की युवती ने किया सुसाइड, हॉस्टल के कमरे में लटकता मिला शव

नेशनल डेस्क: भारतीय नौसेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही एक 20 साल की युवती ने मुंबई के नेवी हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती मुंबई में ‘INS हमला’ में ट्रेनिंग ले रही थी। पुलिस के मुताबिक युवती ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाई है। वह केरल की रहने वाली थी।

 

पुलिस के मुताबिक युवती हॉस्टल के कमरे में लटकती मिली। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैै। शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस का मानना है कि हो सकता है युवती ने निजी कारणों से सुसाइड किया हो। पुलिस के मुताबिक युवती ने अपनी शुरुआती ट्रनिंग पूरी कर ली थी और पिछले 15 दिन से वो नौसेना के जहाज ‘INS हमला’ पर ट्रेनिंग ले रही थी।

 

इससे पहले अमृतपाल सिंह नाम के अग्निवीर ने भी आत्महत्या कर ली थी। हालांकि आत्महत्या के बाद उन्हें सैन्य सम्मान न मिलने के बाद विवाद भी खड़ा हो गया था। विवाद होने पर सेना ने साफ कहा था कि अमृतपाल की मौत उन्हीं की चलाई गोली से हुई है ऐसे में उन्हें सेना के नियमों के तहत सैन्य सम्मान नहीं दिया जा सकता।

 

बता दें कि साल 2022 में अग्निपथ योजना का ऐलान हुआ था सेना में भर्ती होने वाले नौजवानों को ‘अग्निवीर’ नाम दिया गया था। अग्निवीर योजना के तहत जो फौज में भर्ती होना चाहते हैं इन सैनिकों को छह महीने की ट्रेनिंग और साढ़े तीन साल की तैनाती दी जाएगी।

Exit mobile version