आप का बीजेपी पर तीखा पलटवार सामने आया है। बता दें एक्यूआई के ताजा आंकड़ों को लेकर आप प्रवक्ता नील गर्ग ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे प्रदूषित रहे देश के 52 जिलों में हरियाणा के 20 जिले शामिल है। हरियाणा राज्य में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। अपने राज्य को प्रदूषण मुक्त करने की बजाय मुख्यमंत्री खट्टर सियासत कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ करते हुए कहा कि मान साहिब ने पराली ना जलाने के लिए किए कारागार प्रयत्न किये हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को पराली ना जलाने के लिए प्रेरित किया और पराली संभालने के लिए मशीनों का इंतजाम किया है। हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए खट्टर मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरह सार्थक यत्न करें।