विज्ञापन

लोकसभा सुरक्षा उल्लंघन पर कार्रवाई: लोकसभा सचिवालय ने 8 कर्मियों को किया निलंबित

नई दिल्ली : 13 दिसंबर को लोकसभा की सुरक्षा में चूक की घटना पर लोकसभा सचिवालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। कल एक बड़ी सुरक्षा चूक में दो घुसपैठिये विज़िटर गैलरी से सदन में घुस आये। घटना के बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर.

नई दिल्ली : 13 दिसंबर को लोकसभा की सुरक्षा में चूक की घटना पर लोकसभा सचिवालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। कल एक बड़ी सुरक्षा चूक में दो घुसपैठिये विज़िटर गैलरी से सदन में घुस आये। घटना के बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई, इससे संसद में सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। सुरक्षा में सेंध उस दिन लगी, जब आज देश ने संसद हमले की 22वीं बरसी मनाई और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। उधर, संसद में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में विपक्षी नेताओं की मुलाकात हुई। उम्मीद है कि विपक्ष आज दोनों सदनों में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाएगा।

साथ ही कल की घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज से आगंतुकों का प्रवेश बंद कर दिया। इसके अलावा, संसद सदस्यों को केवल मकर द्वार से प्रवेश की अनुमति है और मीडिया वहां से कुछ मीटर की दूरी पर तैनात है।

Latest News