विज्ञापन

ऑनलाइन गेम Dream 11 और कैसीनो की लत ने किया बर्बाद, युवक ने की आत्महत्या

बांका : बिहार के बांका में एक युवक ने ऑनलाइन गेम Dream 11 और कैसीनो की लत में अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली और युवक पर इस लत के कारण कर्ज का बोझ बढ़ने से त्रस्त होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की उम्र 38 साल थी और उसने मंगलवार देर शाम अपने.

- विज्ञापन -

बांका : बिहार के बांका में एक युवक ने ऑनलाइन गेम Dream 11 और कैसीनो की लत में अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली और युवक पर इस लत के कारण कर्ज का बोझ बढ़ने से त्रस्त होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की उम्र 38 साल थी और उसने मंगलवार देर शाम अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटककर सुसाइड कर ली। युवक की पहचान सुशांत कुमार सिद्धू के रूप में हुई है।

जाने क्या है मामला

ड्रीम 11 से करोड़पति बनने के सपने के चक्कर में सुशांत के ऊपर करोड़ों का कर्ज हो गया। विजयनगर परिसर के सुशांत पर कर्ज का बोझ बढ़ता चला गया। कर्ज के बोझ से परेशान होकर उसने मंगलवार की शाम को अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट मिलने की जानकारी बांका के टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दी है। इसमें सुशांत ने ऑनलाइन गेम और कर्ज का जिक्र किया है।

2 करोड़ रुपए तक हो गया था कर्ज

सुसाइड नोट के अनुसार, सुशांत साल 2021 में लॉकडाउन के समय बांका आया था। जहा उसे एक दुकानदार के जरिए ड्रीम 11 और कैसीनो की लत लग गई। उसकी आईडी से लगातार नुकसान हो रहा था। इसमें वह कभी-कभी जीतता भी था, लेकिन नुकसान की रकम बढ़ते गई औरअब यह रकम 2 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी। उसने पहले दिवाकर यादव से ढाई लाख रुपये कर्ज लिए, फिर 50 हजार रुपये और लिए। जिसके कारण सुशांत ने खुद को इसके लिए दोषी मानते हुए माफी मांगी है।

कर्जदार मांग रहे थे पैसे

सुशांत विजयनगर चौक पर ईंट का कारोबार करता था। उसके पिता श्रवण साह की शिवाजी चौक पर किराना दुकान है। उन्होंने बताया कि कर्ज देने वाले लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। इसी तनाव में आकर सुशांत ने खुदकुशी कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची है। परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा।

Latest News