स्पोर्ट्स डेस्क: अफगानिस्तान टीम विश्वकप 2023 में नॉक आउट चरण में क्वालीफाई करने में विफल रही। हालांकि विश्व कप से बाहर होने के बाद भी अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने कुछ ऐसा काम किया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। भारत के लोग कह रहे हैं, भाई तूने दिल जीत लिया।
Rahmanullah Gurbaz giving gifts to the poor and homeless on the streets of Ahmedabad without any PR or camera around on the eve of Diwali is the most touching thing you will ever see.
This is why these Afghans are loved so much in India ♥️pic.twitter.com/oPItimA0bi
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) November 12, 2023
वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी उनकी तारीफ की है। सोशल मीडिया पर रहमानुल्लाह गुरबाज की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। दरअसल गुरबाज ने दिवाली के मौके पर बिना किसी मीडिया लाइम लाइट के फुटपाथ पर सो रहे लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है। सोशल मीडिया पर गुरबाज का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो अहमदाबाद का बताया जा रहा है।
A beautiful gesture by Gurbaz…👏AFG Cricketer Rahmanullah Gurbaz’s heartwarming gesture in Ahmedabad, quietly helping those in need celebrate the festival 🪔✨#दीपोत्सव #Diwali #INDvsNED pic.twitter.com/BofbsU34Ro
— Ujjwal 🇮🇳 (@ujjwal2332) November 12, 2023
वायरल वीडियो में क्या
गुरबाज चुपचाप से अपनी गाड़ी से उतरते हैं और सड़क के फुटपाथ पर सो रहे जरूरतमंद लोगों को पैसे बांट कर निकल जाते हैं। पैसे बांटने के पीछे गुरबाज का मकसद यही था कि गरीब लोग अच्छे से त्योहार मना पाएं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गुरबाज ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को 500-500 रुपए दिए। वीडिया वहां किसी स्थानीय नागरिक लव शाह ने शेयर किया है।
Just amazing act of kindness by Afghan batsman Rahmatullah Gurbaz to pavement dwellers in Ahmedabad after his last match. Far greater than any century he might score — and may he score many! Long may his career thrive, along with his heart…. pic.twitter.com/hgeBubHNzv
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 12, 2023
वहीं शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा- अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज द्वारा अपने आखिरी मैच के बाद अहमदाबाद में फुटपाथ पर रहने वालों के लिए अद्भुत कार्य। वह किसी भी शतक से कहीं अधिक शतक बना सकते हैं और वह कई शतक बना सकते हैं। उनका करियर लंबे समय तक चलता रहे…। वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि गुरबाज की सादगी इससे पता चलती है कि वे चुपचाप आए और लोगों की मदद करके बिना किसी को कुछ बताए निकल गए।