एयर इंडिया को मिली धमकी के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी सुरक्षा और बड़ाने के आदेश जारी जारी किये गए हैं। यह खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद भारत सरकार सतर्क हो गई है। जिसके बाद BCAS ने ये सख्त आदेश जारी किये हैं। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा जारी किए गए पत्र उन्होंने कहा- एयर इंडिया के यात्रियों को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट और पंजाब के सभी एयरपोर्ट पर 30 नवंबर तक दोहरी सुरक्षा जांच के दायरे से गुजरना होगा। जिससे यात्रियों का काफी समय जाया होगा।
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने कहा- एयरपोर्ट, एयरस्ट्रिप्स, हवाई क्षेत्रों, वायु सेना स्टेशनों, हेलीपैड, फ्लाइंग स्कूलों, विमानन प्रशिक्षण संस्थानों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वहीं, भारतीय एजेंसियों खतरे के संबंध में लगातार जानकारी साझा कर रही है।बता दें कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि TAEP (अस्थाई हवाई अड्डा प्रवेश पास ) पर फिलहाल पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये आदेश भी इस माह 30 तारीख तक लागू रहेंगे। हवाई अड्डों पर घूमने के लिए टिकट लेना पड़ता है। जिसे एयरपोर्ट की भाषा में TAEP पास कहा जाता है।
जानकारी के मुताबिक आतंकी पन्नू द्वारा बीते शनिवार को एक वीडियो पोस्ट किया गया था। जिसमें इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को बंद करने की दी थी धमकी दी गयी थी। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को विश्व स्तर पर एयर इंडिया के विमानों को टारगेट करेगा और उन्हें उड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पन्नू ने कहा कि 19 नवंबर वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है।